इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन में दो लाख की चोरी का मामला : आरोपी की पुलिस कस्टडी में मौत, इंदौर से पकड़कर उज्जैन लाने के दौरान बिगड़ी थी तबीयत

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में दिन दहाड़े हुई व्यापारी के वाहन से दो लाख रुपए की चोरी मामले के आरोपी की मौत हो गई है। घटना के बाद बुधवार को आरोपी की पहचान होने के बाद इंदौर से आरोपी को पकड़ कर उज्जैन लाया जा रहा था। उसी दौरान पुलिस कस्टडी में अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई। वहीं एडिशनल एसपी गुरु प्रसाद पराशर ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को आइसक्रीम व्यापारी राधेश्याम कुमरावत उम्र 52 वर्ष सुबह करीब 9:50 पर घर से घर से एक्टिवा पर 2 लाख रुपए कैश लेकर बैंक में जमा कराने निकले थे। रुपए दोपहिया की डिक्की में रखे थे। इस दौरान उज्जैन उदयन मार्ग पर दर्शन करने के लिए हनुमान मंदिर में रुके। तभी एक 70 साल के व्यक्ति ने एक्टिवा से पैसे चुरा लिए, जिसरा सीसीटीवी भी सामने आया है।

दर्शन कर जब राधेश्याम बाहर आए तो देखा की गाड़ी की डिक्की खुली हुई है और उसमें रखे दो लाख रुपए भी गायब हैं। जिसके बाद चोरी की शंका पर व्यापारी ने माधव नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले, जिसमें एक व्यक्ति गाड़ी से रुपए निकालता दिखाई दिया।

पुलिस कस्टडी में हुई मौत

पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए इंदौर स्थित तुलसी नगर उसके घर पहुंची। वहां से उसे गिरफ्तार कर उज्जैन लाया जा रहा था, तभी रास्ते में अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने मौत की वजह हार्टअटैक बताई है। वहीं पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।जानकारी के मुताबिक, आरोपी के पास से करीब 1 लाख 25 हजार रुपए बरामद कर लिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- नक्सल प्रभावित गांव में 5 साल से बिजली गुल, लालटेन की रोशनी में गुजरती है ग्रामीणों की रात

संबंधित खबरें...

Back to top button