Naresh Bhagoria
7 Nov 2025
नई दिल्ली। जुलाई 2025 की शुरुआत एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी रही है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने 1 जुलाई से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती की है। देश के चारों मेट्रो शहरों में इसकी कीमत 58.50 रुपए तक घटा दी गई है। हालांकि आम उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर नहीं है, क्योंकि 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
1 जुलाई 2025 से लागू नई कीमतों के अनुसार, दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब 1723.50 रुपए की बजाय 1665 रुपए में मिलेगा, यानी 58.50 रुपए की राहत दी गई है।
अन्य महानगरों में भी कीमतों में उल्लेखनीय गिरावट आई है:
मुंबई: 1674.50 रुपए → 1616.50 रुपए
कोलकाता: 1826 रुपए → 1769 रुपए
चेन्नई: 1881 रुपए → 1823.50 रुपए
इस कटौती से खासकर होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा और कैटरिंग जैसे व्यवसायों को राहत मिलेगी, जो इस सिलेंडर का बड़े पैमाने पर उपयोग करते हैं।
इससे पहले 1 जून 2025 को भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 24 रुपए की कटौती की गई थी। तब दिल्ली में यह सिलेंडर 1747.50 रुपए से घटकर 1723.50 रुपए पर आ गया था। तेल कंपनियों ने लगातार दूसरे महीने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में राहत दी है। अब देशभर के उपभोक्ताओं की निगाहें इस बात पर हैं कि क्या अगस्त या उसके बाद के महीनों में घरेलू रसोई गैस की कीमतों में भी कटौती देखने को मिलेगी।
जहां कमर्शियल सिलेंडर के दामों में लगातार दो महीने में कटौती की गई है, वहीं घरेलू उपभोक्ताओं के लिए राहत नहीं मिल पाई है। 8 अप्रैल 2025 के बाद से घरेलू सिलेंडर की कीमतें स्थिर हैं।
वर्तमान घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम:
दिल्ली: 853 रुपए
कोलकाता: 879 रुपए
मुंबई: 852.50 रुपए
चेन्नई: 868.50 रुपए
तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं। ये दरें अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों, डॉलर-रुपया विनिमय दर और अन्य आर्थिक स्थितियों के आधार पर तय की जाती हैं। इस बार भी यह कटौती अंतरराष्ट्रीय कीमतों में नरमी और मौजूदा मांग को देखते हुए की गई है।
दिल्ली के लक्ष्मी नगर में एक कैटरर नीरज सिंह ने कहा, “हर महीने गैस का खर्च बढ़ता जा रहा था, ये 50-60 रुपए की कटौती भी राहत लेकर आई है। हमारी जैसी छोटी यूनिट्स के लिए ये किफायती निर्णय है।” होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल और फूड इंडस्ट्री से जुड़े संगठनों ने इस फैसले का स्वागत किया है, लेकिन साथ ही घरेलू सिलेंडर की कीमतों में भी कटौती की मांग की है।