
शहडोल। मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला शहडोल जिले से सामने आया है। जहां पपोंध थाने में पदस्थ कार्यवाहक हेड कॉन्स्टेबल को लोकायुक्त रीवा की टीम ने रविवार को 2 हजार रुपा की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। वहीं लोकायुक्त पुलिस ने उत्तर प्रदेश निवासी पवन सिंह को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी कॉन्स्टेबल ने जमानत के बदलते पीड़ित से घूस की मांग की थी।
क्या है पूरा मामला?
रीवा लोकायुक्त पुलिस के अनुसार पीड़ित पक्ष रामनरेश जायसवाल का पड़ोसी से अमृतलाल जायसवाल झगड़ा-मारपीट हो गई, जिसकी उसने शिकायत की तो उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी। बल्कि, उसके खिलाफ अमृतलाल की ओर से अपराध दर्ज कर लिया गया। अब आरोपी कार्यवाहक प्रधान आरक्षक अनिल शर्मा ने उसका मामला दर्ज करने और दर्ज मामले में जमानत कराने के लिए 5 हजार रुपए मांगे। सह आरोपी पवन सिंह ने मध्यस्थता करके मामला 3 हजार रुपए में तय करा दिया।
थाने के अंदर रिश्वत लेते दबोचा
रविवार को जब थाने के अंदर दो हजार रुपए देते हुए रामनरेश ने आरोपी अनिल को ट्रेप करा दिया। लोकायुक्त पुलिस ने उत्तर प्रदेश निवासी पवन सिंह को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज आगे की कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें- रतलाम में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, वनपाल को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, इस काम के बदले मांगे थे रुपए