इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

रतलाम में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, वनपाल को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, इस काम के बदले मांगे थे रुपए

रतलाम। मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला रतलाम जिले से सामने आया है। जहां वन विभाग के वनपाल बृज बिहारी लाल पुष्कर को उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उज्जैन टीम ने मंगलवार को वन विभाग कार्यालय परिसर में यह कार्रवाई की है।

केस में फंसाने की दी धमकी

लोकायुक्त निरीक्षक दीपक कुमार सेजवार ने बताया कि 19 जनवरी 2024 को आवेदक सुरेश पाटीदार अपने सेठ कमलेश के साथ लोकायुक्त उज्जैन कार्यालय आकर लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा को शिकायती आवेदन दिया था। आवेदन में बताया कि वनपाल बीबीएल पुष्कर के द्वारा 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। रिश्वत नहीं देने पर केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है। एसपी द्वारा निरीक्षक दीपक सेजवार को शिकायत की सत्यता की जांच के निर्देश दिए गए। निरीक्षक दीपक सेजवार के द्वारा जांच में शिकायत सही पाई गई।

वनपाल को रंगे हाथों पकड़ा

इसके बाद आज 23 जनवरी को डीएसपी सुनील तालान एवं निरीक्षक दीपक सेजवार के नेतृत्व में ट्रैप दल तैयार किया गया। वन विभाग कार्यालय के पास परिसर में आवेदक सुरेश पाटीदार से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों वनपाल बीबीएल पुष्कर को पकड़ा गया है। वहीं लोकायुक्त की कार्रवाई से पूरे वन विभाग में हड़कंप की स्थिति है। आरोपी वनपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- सिवनी : लोकायुक्त ने पटवारी और सहयोगी को 8 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, जमीन बंटवारे के नाम पर मांगे थे रुपए

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button