
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला कोषालय कार्यालय के एक कर्मचारी को 1500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एरियर की राशि पास कराने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। लोकायुक्त पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
क्या है मामला?
लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता धनीराम बांगर जो कि शाहगढ़ तहसील कार्यालय में भृत्य के पद पर कार्यरत हैं, उन्होंने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी कि सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी रामजी कोरी उनके पिछले पांच साल के एरियर बिल को पास कराने के एवज में 2000 रुपए की रिश्वत मांग रहे थे। जब फरियादी ने रिश्वत देने से इनकार किया, तो 1500 रुपए में सौदा तय हुआ।
लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों दबोचा
लोकायुक्त ने शिकायत की पुष्टि के लिए पहले जांच की, जो सही पाई गई। इसके बाद शुक्रवार शाम को लोकायुक्त टीम ने ट्रेप कार्रवाई के लिए जाल बिछाया। फरियादी धनीराम बांगर को 1500 रुपए के रिश्वत के साथ भेजा गया। जैसे ही रामजी कोरी ने पैसे लिए, लोकायुक्त टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
लोकायुक्त निरीक्षक रंजीत सिंह ने बताया कि रामजी कोरी को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
One Comment