Naresh Bhagoria
13 Jan 2026
Naresh Bhagoria
12 Jan 2026
Vijay S. Gaur
12 Jan 2026
Naresh Bhagoria
12 Jan 2026
गुना। केंद्रीय मंत्री सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के तीन दिवसीय दौरे के दौरान गुना विधायक पन्नालाल शाक्य ने सार्वजनिक मंच से अपनी आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर गुना की राजनीति में हलचल मचा दी। विधायक ने सिंगवासा और मावन पर लगभग 52 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले दो रेलवे ओवरब्रिज के भूमिपूजन कार्यक्रम में यह सियासी दांव चला।
भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान जब कुछ लोगों ने विधायक शाक्य को बैठने के लिए कहा, तो उन्होंने चुटकी लेते हुए अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा का खुलासा किया। शाक्य ने कहा, अभी आप आए नहीं थे, तो मैं बाहर धूप में खड़ा था। कुछ लोग आए और बोले कि बैठ जाइए। मैंने कहा कि अभी लोकसभा का चुनाव दूर है, अभी नहीं बैठते। परिसीमन भी नहीं हुआ है, जब सीट रिजर्व हो जाएगी, तो बैठेंगे कुर्सी पर। अभी इतनी क्या जल्दी है, बिठाने की।
विधायक शाक्य ने अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति गहरा समर्पण प्रदर्शित किया। उन्होंने आयोजकों को टोकते हुए कहा कि मुख्य अतिथि कहकर महाराज साहब का कद छोटा कर रहे हैं। मुख्य अतिथि नहीं, वो इस घर के मालिक हैं, अपने मुखिया हैं। उन्होंने लोकप्रिय गीत का उल्लेख करते हुए कहा कि आप की कृपा से मेरा सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है। उन्होंने दो रेलवे ओवरब्रिज की सौगात को भी महाराज साहब की कृपा बताया।
शाक्य ने अपनी बात को एक दार्शनिक मोड़ देते हुए कहा कि बैठने की कहने वालों से मैंने कहा कि ये धूप मुफ्त में मिल रही है अभी। इसका पैसा नहीं लग रहा। न कंट्रोल है, न कालाबाजारी है। और अगर ये दोनों हो जाएंगे न, तो फिर आदमी परेशान हो जाएगा, इस पंचतत्व को प्राप्त करने में। मैं जो कहना चाह रहा हूं महाराज साहब आप इतने में ही समझ लीजिएगा। इस गूढ़ टिप्पणी के माध्यम से उन्होंने भ्रष्टाचार और आवश्यक वस्तुओं पर नियंत्रण के खतरे की ओर इशारा किया।
विधायक ने 51.6 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे ओवरब्रिज के संबंध में यह भी निवेदन किया कि सर्विस रोड के साथ नालियों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि वर्षा का पानी न भरे और सरकारी धन का सदुपयोग हो सके।
(रिपोर्ट - राजकुमार रजक)