बाराबंकी : यातायात विभाग ने चलाया ‘नो हेलमेट-नो फ्यूल' अभियान, बिना हेलमेट के आने पर नहीं मिलेगा पेट्रोल
Publish Date: 11 Jan 2025, 7:03 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
बाराबंकी में शनिवार को यातायात सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। परिवहन और यातायात विभाग ने मिलकर 'नो हेलमेट-नो फ्यूल' अभियान के तहत स्वास्तिक पेट्रोल पंप पर सख्त कार्रवाई की। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) अंकिता शुक्ला के नेतृत्व में इस अभियान के दौरान बिना हेलमेट आने वाले कई दोपहिया वाहन चालकों का चालान किया गया। कई वाहन चालक पेट्रोल लिए बिना ही वापस लौटने को मजबूर हुए। अधिकारियों ने वाहन चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट का नियमित रूप से उपयोग करने के लिए जागरूक भी किया।
हेलमेट पहनकर आए चालकों को भेंट किया गुलाब का फूल
अभियान के सकारात्मक पहलू के तहत, एआरटीओ प्रशासन ने हेलमेट पहनकर पेट्रोल भरवाने आए चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर उनकी सराहना की और उनका उत्साह बढ़ाया। इस अभियान में यातायात प्रभारी रामयतन यादव, स्वास्तिक पेट्रोल पंप के प्रबंधक दीपक जैन और अन्य अधिकारी भी शामिल रहे।
यह अभियान सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
ये भी पढ़ें : अब यूपी वासियों को महाकुंभ में जाना हुआ आसान, सीएम ने दिए सभी जिलों में बसों के संचालन के निर्देश