इंदौरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सीएम की सुरक्षा में चूक : भोपाल आईजी ने की करीला मंदिर में जांच, सीढ़ियों से उतरते समय हुई थी घटना

अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई थी। इस मामले की जांच के लिए भोपाल आईजी अशोकनगर पहुंचे और करीला धाम में हादसे के कारणों की पड़ताल की।

क्या है मामला ?

दरअसल, घटना रंग पंचमी (19 मार्च) के दिन हुई, जब मुख्यमंत्री माता जानकी मेले में शामिल होने पहुंचे थे। करीला माता मंदिर में दर्शन के बाद वे वीआईपी रास्ते की लोहे की सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे, तभी अचानक सीढ़ियां टूट गईं। गनीमत रही कि मुख्यमंत्री को कोई चोट नहीं आई।

भोपाल आईजी ने अधिकारियों के साथ की चर्चा

घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने जांच के आदेश दिए। भोपाल आईजी अंशुमान यादव ने करीला धाम पहुंचकर हादसे की विस्तृत जांच की। उन्होंने ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना, अशोकनगर एसपी विनीत जैन समेत अन्य अधिकारियों के साथ लंबी चर्चा की।

शासन को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

भोपाल आईजी अंशुमान यादव ने बताया कि यह सुरक्षा से जुड़ा मामला है, इसलिए इसकी बारीकी से जांच की जा रही है। जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर शासन को सौंपी जाएगी। मेला समाप्त होने के बाद जांच अधिकारी के पहुंचने से साफ है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button