जबलपुरमध्य प्रदेश

3 घरों के चिराग बुझे : छिंदवाड़ा में होली खेलने के बाद डैम में नहाने गए 3 युवकों की डूबने से मौत

होली की खुशियां मातम में बदल गई। छिंदवाड़ा जिले में डैम में होली खेलने के बाद नहाने गए एक 10 वर्षीय मासूम सहित 3 दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। रेस्क्यू के बाद तीनों शव निकाले गए। ये हादसा कुंडीपुरा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम देवर्धा के डूब प्रभावित क्षेत्र की है।

ये भी पढ़ें: रायसेन : दो पक्षों के झगड़े में चली गोलियां, 2 की मौत, 50 से ज्यादा घायल, इंटरनेट सेवा बंद, छावनी में तब्दील हुआ गांव

6 दोस्त नहाने गए थे डैम

जानकारी के मुताबिक, ये मामला कुंडीपुरा थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवर्धा के नजदीक डूब क्षेत्र का है। जहां माचागोरा डैम का बैक वाटर भरा हुआ है। कुंडाली निवासी राहुल चरपे (10) सोनपुर निवासी आकाश पिता रवि (21) और गांधी गंज निवासी सागर अपने अन्य तीन दोस्तों के साथ बाइक से देवर्धा काराघाट के डूब प्रभावित क्षेत्र के डैम में शाम को नहाने गए हुए थे।

ये भी पढ़ें: इंदौर : नकली क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर लगाई कारोबारी को चपत, 2.50 लाख रुपए लूटे, 5 आरोपी गिरफ्तार

2 डूबे, तीसरा बचाने में डूब गया

जानकारी के अनुसार, राहुल चरपे और सागर डैम में नहाने समय गहरे पानी में जाने के कारण वे दोनों डूबने लगे। इसे देख आकाश ने भी उन्हें बचाने के लिए डैम में छलांग लगा दी। मगर दोनों को बचाने में वह भी उन दोनों के साथ पानी में डूब गया। बताया जा रहा है कि किनारे खड़े 3 दोस्तों ने आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगाई और रस्सी के सहारे उन्हें बचाने का प्रयास भी किया। लेकिन तब तक वह काफी गहराई में चले गए थे।

रेस्क्यू कर शवों को निकाला

सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और रस्सी के माध्यम से रेस्क्यू कर उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। तीनों युवकों की डूबने से मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button