इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : नकली क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर लगाई कारोबारी को चपत, 2.50 लाख रुपए लूटे, 5 आरोपी गिरफ्तार

इंदौर में क्राइम ब्रांच के नकली अधिकारी बनकर बदमाशों ने व्यापारी से ढाई लाख रुपए लूट लिए। कारोबारियों को पैसे डबल करने का लालच देकर आरोपियों ने इंदौर से तराना लेकर जा रहे थे। तभी रास्ते में नकली क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर बदमाशों ने व्यापारी को लूट लिया। इस मामले में तराना पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें: जबलपुर के भेड़ाघाट इलाके में मिला महिला का शव, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका

व्यापारी ने कर्ज के बारे में बताया था

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शहर के पाटनीपुरा स्थित कारोबारी राधेश्याम और उसका भाई घनश्याम को इंदौर के स्कीम नंबर 71 के रहने वाले आरोपी बायस खान द्वारा ढाई लाख रुपए की चपत लगाई गई है। बायस खान लंबे समय से पाटनीपुरा स्थित फरियादी राधेश्याम के यहां आता था। इसी बीच व्यापारी ने उसे बताया कि उसके ऊपर 25 लाख रुपए का कर्ज है।

ये भी पढ़ें: मातम में बदला होली का जश्न: होलिका दहन पर डांस करते हुए युवक ने अपने सीने में घोंपा चाकू, मौत

रुपए डबल करने का दिया लालच

आरोपी बायस ने दोनों भाइयों को बताया कि वह एक ऐसे शख्स को जानता है, जो कि उसके रुपए डबल कर सकता है। वह उसे बहला-फुसलाकर तराना लेकर गया। रास्ते में अरोपी के दो अन्य साथी मिले। जिसमें एक हाफिज खान और इरफान थे। दोनों ने व्यापारियों को गाड़ी में बैठाया और उनसे ढाई लाख के बदले 5 लाख दिलाने का झांसा दिया गया था।

क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर लूटा

रास्ते में पीछे से आई एक गाड़ी ने ओवरटेक किया। गाड़ी से निकले बदमाशों ने अपने आप को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर ढाई लाख रुपए छीन लिए। इसके बाद पहले फरियादी ने तराना पुलिस को शिकायत की। तराना पुलिस द्वारा क्राइम ब्रांच के नकली अधिकारी बने नईम शाह निवासी तराना, उसका साथी गोलू जुनैद, बायस खान सहित शाजापुर के रहने वाले इरफान और हाफिज खान को गिरफ्तार कर लिया है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button