ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Sagar News : तीसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने थामा BJP का दामन

सागर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। बीना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे रविवार को भाजपा में शामिल हो गई। सप्रे सागर जिले के राहतगढ़ में एक जनसभा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुईं। निर्मला सागर जिले की एकमात्र कांग्रेस विधायक थीं। वे पहली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची थीं।

बता दें कि मार्च में लोकसभा चुनाव की घोषणा और आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाली तीसरी विधायक हैं। इससे पहले रामनिवास रावत और कमलेश शाह भाजपा का दामन थाम चुके हैं।

विपक्षी दल के पास विकास का एजेंडा नहीं : सप्रे

निर्मला सप्रे ने मीडिया से बातचीत में कहा, उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से कई वादे किए थे, लेकिन वह उन्हें पूरा नहीं कर पा रही थीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अभी सत्ता से बाहर है और दावा किया कि विपक्षी दल के पास विकास का कोई एजेंडा भी नहीं है। सप्रे ने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में विकास की धारा में शामिल हो गई हूं।”

सागर जिले की 7 सीटों पर भाजपा का कब्जा

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में सागर जिले की 8 में से 7 विधानसभा सीटों पर भाजपा ने कब्जा जमाया है। वहीं कांग्रेस के खाते में केवल एक बीना सीट आई थी। जहां पर निर्मला सप्रे ने बीजेपी के महेश राय को हराया था।

कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल हुए तीन विधायक

निर्वाचन आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी। छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा से विधायक कमलेश शाह 29 मार्च को कांग्रेस छोड़कर और भाजपा में शामिल हो गए थे। वहीं, विधायक रामनिवास रावत 30 अप्रैल को कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें- तीसरे चरण में राजा, महाराजा और मामा का राजनीतिक भविष्य दांव पर

संबंधित खबरें...

Back to top button