अन्यखेलताजा खबर

रेसलर बजरंग पूनिया को झटका : नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी ने किया सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली। नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने टोक्यो ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। पूनिया ने मार्च में सोनीपत में आयोजित नेशनल ट्रायल्स के दौरान डोप टेस्ट के लिए अपना यूरिन सैंपल देने से इनकार कर दिया था। जिसके चलते उनपर यह कार्रवाई की गई है। इस ट्रायल में बजरंग पूनिया, रोहित कुमार से हार गए थे और परिसर से बाहर चले गए थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगर बजरंग पर से समय रहते निलंबन नहीं हटाया गया तो वह अगले महीने होने वाले चयन ट्रायल सहित किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

NADA ने जारी किया नोटिस, 7 मई तक मांगा जवाब

NADA ने बजरंग पूनिया से 10 मार्च को अपना सैंपल देने को कहा था, लेकिन स्टार रेसलर ने ऐसा नहीं किया। NADA ने वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) को इस बारे में सूचित किया। इसके बाद WADA के सुझाव पर NADA बजरंग को नोटिस जारी कर टेस्ट से इनकार पर जवाब मांगा है। NADA ने 23 अप्रैल को बजरंग पूनिया को नोटिस जारी कर 7 मई तक जवाब देने को कहा है। बजरंग द्वारा जवाब देने के बाद सुनवाई की तारीख तय की जाएगी।

बजरंग पूनिया ने क्या कहा

बजरंग पूनिया ने इस पूरे मामले लेकर कहा, ‘मैंने कभी भी नाडा अधिकारियों को सैंपल देने से इनकार नहीं किया। मैंने उनसे अनुरोध किया कि वे मुझे जवाब दें कि उन्होंने पहले मेरा सैंपल लेने के लिए जो एक्सपायरी किट लाई थी, उस पर उन्होंने क्या कदम उठाए या क्या कार्रवाई की। उसका जवाब दे दीजिए और फिर मेरा डोप टेस्ट ले लीजिए। मेरे वकील विदुष सिंघनिया इस पत्र का जवाब समय अनुसार देंगे।’

ट्रायल्स में हार गए थे बजरंग पूनिया

बजरंग पूनिया पेरिस ओलंपिक क्वालिफायर्स के लिए आयोजित नेशनल सेलेक्शन ट्रायल्स में हार गए थे। टोक्यो ओलंपिक (2020) के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बजरंग पूनिया को पहलवान रोहित कुमार ने 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल भारवर्ग के सेमीफाइनल में हरा दिया था। बजरंग पूनिया इवेंट में हार के साथ ही पेरिस ओलंपिक की रेस से बाहर होने के बाद गुस्से में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) केंद्र से बाहर निकल गए।

इस दौरान नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) के अफसरों ने पूनिया से डोप टेस्ट के लिए नमूना लेने की कोशिश की, लेकिन वह तीसरे-चौथे स्थान के मुकाबले के लिए भी नहीं रुके। गौरतलब है कि पूनिया ने ट्रायल की तैयारी के लिए रूस में ट्रेनिंग ली थी।

इस कारण चर्चा में आए थे पूनिया

बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक समेत कई रेसलर विगत कुछ समय से चर्चाओं में बने हुए थे। ये बृजभूषण शरण सिंह की अध्यक्षता वाले भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ बगावती तेवर अपना कर धरने पर बैठे थे। इसके साथ ही पूनिया समेत कई रेसलर्स ने विरोध प्रदर्शन के साथ ही अदालत का दरवाजा भी खटखटाया था। हालांकि बाद में केंद्र सरकार और इंटरनेशनल रेसलिंग फेडरेशन के हस्तक्षेप के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ में नए प्रशासकों की नियुक्ति हुई थी।

ये भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक की रेस से बाहर हुए बजरंग पूनिया, ट्रायल में बुरी तरह हारे, रवि दहिया भी हुए बाहर

संबंधित खबरें...

Back to top button