मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में चंबल वाटर प्रोजेक्ट का कार्य करते समय पाइप डालने के दौरान मिट्टी धंसने से उसमें दबकर गुरुवार को एक मजदूर की मौत हो गई। पाइप के नीचे दबे रहने के बाद जेसीबी की मदद से उसे निकाला गया। अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पाइप लाइन डालने का चल रहा था काम
पुलिस के अनुसार, गुरुवार दोपहर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित अंबाह बाइपास पर चंबल वाटर प्रोजेक्ट का पानी की पाइप लाइन डालने का कार्य चल रहा था। उसी दौरान पाइप डालते समय मिट्टी धंसने से एक मजदूर धर्मेंद्र राजवर उसमें दब गया। आधा घंटे तक मिट्टी में दबे रहने के बाद जब मिट्टी को जेसीबी की मदद हटाया गया। तब मजदूर को मिट्टी से निकालकर उपचार के लिए मुरैना के जिला चिकित्सालय भेजा जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप
मृतक के परिजनों और साथी मजदूरों ने ठेकेदार पर आरोप लगाया कि मजदूर की मौत ठेकेदार की लापरवाही से हुई है क्योंकि ठेकेदार मजदूरों को बिना सुरक्षा उपकरण दिए कार्य करने को मजबूर करता है और उसी का परिणाम है कि आज एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक के शव को पीएम के लिए भेजे जाने के बाद पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- पीथमपुर में यूका के जहरीले कचरे के निपटान की तैयारी, सुप्रीम कोर्ट ने दखल से किया इनकार, आज होगा पहला ट्रायल, फैक्ट्री के पास 24 थानों का फोर्स तैनात