कोलकाता। आरजी कर अस्पताल में हुए रेप-मर्डर कांड के बाद जूनियर डॉक्टर लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। जूनियर डॉक्टर्स सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के लिए सीएम हाउस पहुंचे। डॉक्टर्स की ममता बनर्जी के साथ मीटिंग जारी है। डॉक्टर्स के दल ने बताया था कि हमारे साथ 2 स्टेनोग्राफर्स भी हैं, जो मीटिंग की बातचीत को रिकॉर्ड करेंगे।
बता दें कि सीएम बनर्जी ममता ने आज सुबह ही डॉक्टर्स को 5वीं बार मुलाकात के लिए बुलाया था। उन्होंने कहा था कि बातचीत का यह आखिरी मौका है। शाम करीब 5 बजे डॉक्टर मीटिंग के लिए राजी हुए।
सरकार की बातचीत के चार प्रयास असफल
गतिरोध सुलझाने के लिए बातचीत शुरू करने के चार प्रयास असफल रहने के बाद प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार शाम को बनर्जी के आवास पर इस महत्वपूर्ण बैठक के लिए पहुंचा। करीब 30 डॉक्टर्स शाम करीब 6.20 बजे मुख्यमंत्री बनर्जी के आवास पर पहुंचे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शाम 5 बजे होने वाली बैठक शाम 7 बजे के आसपास शुरू हुई।
https://x.com/ANI/status/1835681828038131995
पहले लाइव स्ट्रीमिंग से किया था इनकार
इससे पहले 12 सितंबर को बैठक की ‘लाइव स्ट्रीमिंग' और ‘वीडियो रिकॉर्डिंग' की डॉक्टर्स की मांग को राज्य सरकार द्वारा खारिज किए जाने के कारण वार्ता के पिछले प्रयास विफल रहे थे। बाद में प्रदर्शनकारी चिकित्सकों ने अपनी इस मांग में थोड़ी नरमी लाते हुए अब केवल बैठक के विवरण को दर्ज करने और इसकी एक हस्ताक्षरित प्रति दिए जाने की मांग रखी। राज्य सरकार ने इस शर्त को तुरंत स्वीकार कर लिया तथा मुख्य सचिव मनोज पंत ने कहा कि दोनों पक्ष बैठक के विवरण पर हस्ताक्षर करेंगे तथा स्पष्टता के लिए इसकी प्रतियां एक-दूसरे को दी जाएंगी। राज्य सरकार ने डॉक्टरों के साथ आए दो स्टेनोग्राफर को बैठक का विवरण दर्ज करने के लिए आने की अनुमति प्रदान की।
क्या हैं डॉक्टर्स की मांगें ?
- बैठक की वीडियोग्राफी दोनों पक्षों के अलग-अलग वीडियोग्राफर द्वारा की जाए।
- बैठक के पूरे वीडियो को WBJDF के प्रतिनिधियों को तुरंत सौंपा जाए।
- बैठक के मिनट्स और पूरा ट्रांस्क्रिप्ट दोनों पक्षों द्वारा रिकॉर्ड और तैयार किया जाए और सभी उपस्थित लोगों द्वारा हस्ताक्षरित किया जाए।
- बैठक की पारदर्शिता जरूरी है।
- बैठक का स्थान कोई आधिकारिक और प्रशासनिक स्थल हो।
डॉक्टर बोले- मुद्दे का हल निकले
बैठक में मौजूद एक डॉक्टर ने मीटिंग के लिए रवाना होने से पहले कहा, ‘‘हम भी चाहते हैं कि मुद्दे का हल निकले, लेकिन हमारी पांच मांगों पर किसी तरह का समझौता करके नहीं। हम खुले दिमाग से सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बैठक में जा रहे हैं।''
इस बीच, चिकित्सकों ने स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय ‘स्वास्थ्य भवन' के बाहर अपना धरना आठवें दिन भी जारी रखा। वे 36 दिन से आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना के मामले में न्याय की और कोलकाता पुलिस आयुक्त तथा राज्य के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों को हटाने की मांग कर रहे हैं। इससे पहले, सोमवार को दिन में राज्य सरकार ने प्रदर्शनकारी चिकित्सकों को गतिरोध समाप्त करने के मकसद से बातचीत के लिए ‘‘पांचवीं और अंतिम बार'' आमंत्रित किया था।
ये भी पढ़ेें- Kolkata Doctor Rape-Murder Case : मीटिंग में नहीं आए डॉक्टर, ममता बनर्जी करती रहीं इंतजार, बोलीं- मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार