इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Khargone News : दिल दहला देने वाली घटना, नर्मदा में डूबा परिवार… बेटे को बचाने पहले मां ने लगाई छलांग, फिर बहन भी कूदी

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नर्मदा नदी में नहाने गए एक ही परिवार के तीन सदस्यों की डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। सर्चिंग के बाद गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम ने मां, बेटी और बेटे का शव नदी से बाहर निकाला। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।

नर्मदा नदी में नहाने के दौरान हादसा

अधिकारी ने बताया कि तीनों लोग इंदौर से महेश्वर घूमने आए थे और नर्मदा नदी में नहाने के दौरान पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। एएसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल ने बताया की इंदौर के रहने वाले परिवार के चार लोग महेश्वर घूमने आए थे और मंदिर में दर्शन के बाद नर्मदा नदी में स्नान के लिए मण्डल-खो के पास पहुंचे।

नहाते-नहाते विक्रम राजपूत (18) गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा, जिसके बाद उसे बचाने के लिए उसकी मां उर्मिला (44) और बहन मोहिनी दास (25) ने भी छलांग लगा दी। गोताखोरों और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों शवों को बहार निकाल लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें- Rajasthan News : गंभीरी नदी में लापता युगल के शव मिलने से फैली सनसनी, दोनों के हाथों की नसें कटी मिलीं

ये भी पढ़ें- Pooja Khedkar पर UPSC का बड़ा एक्शन, अब नहीं रहेंगी IAS, कोई एग्जाम भी नहीं दे पाएंगी

संबंधित खबरें...

Back to top button