Naresh Bhagoria
7 Jan 2026
खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा के नर्मदानगर थाना क्षेत्र में एक घटना सामने आई है, जहां पुनासा में मौजूद आईटीआई कॉलेज की शिक्षिका ने शुक्रवार को फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसका प्रेमी स्टूडेंट भी कमरे में मौजूद था। उसी ने शव को उतारकर अस्पताल पहुचाया, जहां डॉक्टरों ने शिक्षिका को मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने छात्र सपन यादव (24) को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। सपन आईटीआई कॉलेज में मैकेनिकल ब्रांच के सेकेंड ईयर का छात्र है। पूछताछ में छात्र ने बताया कि टीचर प्रिया यादव (24) से उसका पिछले एक साल से अफेयर चल रहा था।
सपन और प्रिया दोनों एक ही जाति से आते थे। उन दोनों के परिजनों को भी उनके रिश्ते के बारे में पता था। कुछ समय पहले वह पीलिया होने से बीमार था, जिस कारण वह अपने गांव चला गया था। गुरूवार को प्रिया के बुलाने पर वह पुनासा आया और उसके ही कमरें में रुका था।
शुक्रवार सुबह प्रिया ने सपन से शादी की बात की थी, जिस पर सपन ने कहा की वह पहले अपने पैरों पर खड़ा हो जाए, कोई काम धंधा करने लग जाए फिर शादी करेगा। इस बात से नाराज शिक्षिका ने अपना मोबाइल तोड़ दिया और दूसरे कमरे में चली गई। 15 मिनट तक जब कोई हलचल नहीं हुई, तब सपन ने कमरे में जाकर देखा तो प्रिया फंदे पर लटकी थी, जिसके बाद आसपास के लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया।
रीवा निवासी प्रिया के परिजन को सूचना दी गई। परिजन के खंडवा पहुंचने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम हो चुका है। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच जारी है। प्रथमदृष्टया यह मामला प्रेम–प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।