मनोरंजन

कौन बनेगा करोड़पति-13: आज से शुरू होने जा रहा है अमिताभ बच्चन का शो, इस बार देखने को मिलेंगे कई बदलाव

भारत के फेवरेट क्विज शो आज अपने 13वें सीजन के साथ वापसी कर रहा है। हर सीजन में अमिताभ बच्चन का ये शो कामयाबी के नए रिकॉर्ड बनाता है। कौन बनेगा करोड़पति 13 का आज से सोनी टीवी पर एक नए समय के साथ प्रसारण होगा।

मुंबई। भारत के फेवरेट क्विज शो आज अपने 13वें सीजन के साथ वापसी कर रहा है। हर सीजन में अमिताभ बच्चन का ये शो कामयाबी के नए रिकॉर्ड बनाता है। कौन बनेगा करोड़पति 13 का आज से सोनी टीवी पर एक नए समय के साथ प्रसारण होगा। शो के इस सीजन में काफी बदलाव किए गए हैं। इस सीजन की खास बात ये है कि इसमें ऑडियन्स पोल लाइफलाइन वापस आ जाएगी जिसे कोरोना महामारी की वजह से हटा दिया गया था।

वापसी को तैयार
23 अगस्त यानी आज शो का रात 9 बजे सोनी टीवी पर प्रीमियर होगा। कोरोना की वजह से सीजन 12 में दर्शकों को स्टूडियो में आमंत्रित नहीं किया गया था। लेकिन इस सीजन में सीमित संख्या में स्टूडियो में दर्शक भी होंगे। साथ ही ऑडियंस पोल लाइफलाइन एक बार फिर से लौट आया है।

ऑनलाइन कैसे देखें शो
अमिताभ बच्चन के शो को टीवी के साथ अब ऑनलाइन भी देखा जा सकता है। शो का प्रीमियर सोनी लिव एप पर भी किया जाएगा। साथ ही इसे जियो टीवी पर देखा जा सकता है।

सीजन की खास बातें
इस सीजन में टाइमर का नाम बदलकर धुक-धुकी जी किया गया है। इसके अलावा फास्टेस्ट फिंगर को बदलकर फर्स्ट ट्रिपल टेस्ट कर दिया गया है। कंटेस्टेंट को तीन सही जवाब देने होंगे। हफ्ते के आखिर में शानदार शुक्रवार होगा जहां जानी-मानी हस्तियां पहुंचेंगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button