ताजा खबरराष्ट्रीय

कटिहार में शादी की खुशियां मातम में बदलीं : खड़े ट्रैक्टर से टकराई बारातियों की स्कॉर्पियो, 8 की मौत; 2 लोगों की हालत गंभीर

कटिहार। बिहार के कटिहार जिले में सोमवार रात भीषण सड़क हादसे के चलते शादी की खुशियां देखते ही देखते मातम में बदल गईं। बारात से लौट रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई, जिसमें 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि, स्कॉर्पियो के आगे का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।

कैसे हुआ हादसा?

यह दर्दनाक घटना कुर्सेला थाना क्षेत्र के चांदपुर चौक के पास उस समय हुई जब बारात से लौट रही स्कॉर्पियो सड़क पर रखे भुट्टे के ढेर पर चढ़ गई। इससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और वह सामने खड़े मक्का लदे ट्रैक्टर से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कॉर्पियो की रफ्तार तेज थी और सड़क पर मक्के की बोरियों के ढेर की वजह से हादसा हो गया।

कहां से आ रही थी बारात?

जानकारी के मुताबिक, यह बारात पूर्णिया जिले के बड़हरा कोठी स्थित ढिबरा बाजार से कोशकीपुर (कटिहार) आ रही थी। स्कॉर्पियो में कुल 10 लोग सवार थे, जिनमें दूल्हा शामिल नहीं था। सभी मृतक बाराती थे।

मरने वालों में किस-किस की पहचान हुई?

फिलहाल पुलिस ने मृतकों में से पांच लोगों की पहचान कर ली है। इनमें टुनटुन कुमार, ज्योतिष कुमार, प्रिंस कुमार, अजय कुमार और सिको कुमार शामिल हैं। बाकी मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। सभी मृतक पूर्णिया के ढिबरा बाजार के निवासी थे।

वहीं घायलों की पहचान उदय कुमार और अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। दोनों को पहले समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पूर्णिया GMCH रेफर कर दिया गया है। दोनों की उम्र 25 से 26 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

हादसे के बाद गांव में मातम

हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, वहां मातम छा गया। जो गांव कुछ घंटों पहले शादी की खुशियों में डूबा था, वहां अब रोने-बिलखने की आवाजें सुनाई दे रही हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव का माहौल बेहद गमगीन है।

पुलिस कर रही जांच

घटना की जानकारी मिलते ही SDPO धर्मेंद्र कुमार और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। कोढ़ा अनुमंडल डीएसपी धर्मेंद्र कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि सड़क पर मक्के के ढेर के कारण स्कॉर्पियो का बैलेंस बिगड़ा और यह दर्दनाक दुर्घटना हो गई।

इस हादसे के बाद स्थानीय लोग प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं कि सड़क किनारे इस तरह मक्का और अनाज क्यों रखा गया था। यदि समय रहते कार्रवाई होती तो शायद यह जानें बचाई जा सकती थीं।

ये भी पढ़ें- Aaj ka Panchang 06 May 2025 : वैशाख माह शुक्ल पक्ष नवमी तिथि, पंचांग से जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

संबंधित खबरें...

Back to top button