ताजा खबरराष्ट्रीय

Jammu-Kashmir : पुलवामा के अवंतीपोरा में दो संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार, 2 पिस्तौल और आपत्तिजनक सामग्री बरामद; राजौरी और अखनूर में घुसपैठ की कोशिश

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके से सुरक्षाबलों ने दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि आतंकियों का नाम जुबैर अहमद और हिजाज नजीर है। आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान दोनों संदिग्ध आतंकी पकड़े गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो पिस्तौल और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

अधिकारियों के मुताबिक, दोनों संदिग्ध आतंकवादियों को अनुच्छेद-370 को निरस्त किए जाने के पांच साल पूरे होने की पूर्व संध्या पर गिरफ्तार किया गया। यह अनुच्छेद जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देता था।

राजौरी और अखनूर में घुसपैठ की कोशिश

जम्मू के अखनूर और सुंदरबनी इलाकों में दो अलग-अलग स्थानों पर संदिग्ध गतिविधियां देखने पर सेना के जवानों ने गोलीबारी की। आधिकारिक ने सोमवार को बताया कि देर रात के दौरान अखनूर के बट्टल सेक्टर और सुंदरबनी सेक्टर में संदिग्धों की हरकत देखकर सेना के जवानों ने कुछ राउंड फायरिंग की।

सूत्रों ने कहा कि गोलीबारी जवाबी कार्रवाई के रूप में नहीं की गई और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया। इलाके में ड्रोन के जरिये निगरानी की गई और कड़ी घेराबंदी के लिए अतिरिक्त बल तैनात किए गए। सोमवार को अनुच्छेद 370 हटाए जाने की पांचवीं वर्षगांठ के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।

पुंछ में हिजबुल आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में राष्ट्रीय राइफल की रोमियो फोर्स ने हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया। आतंकवादी सहयोगी मोहम्मद खलील को 30 जुलाई को मंगनार में पकड़ा था। अब आतंकी तस्वीर और उसके पास से बरामद हुए हथियारों की तस्वीरों को रिलीज किया गया है। खलील के संबंध प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से हैं। फिलहाल, आरोपी से पुलिस कस्टडी में पूछताछ चल रही है।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : सांबा में पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया; पुंछ में हिजबुल आतंकी गिरफ्तार, राजौरी में आतंकियों के ठिकाने से बरामद हुए हथियार और गोला-बारूद

संबंधित खबरें...

Back to top button