Aakash Waghmare
25 Jan 2026
Manisha Dhanwani
25 Jan 2026
Garima Vishwakarma
24 Jan 2026
Garima Vishwakarma
24 Jan 2026
Manisha Dhanwani
24 Jan 2026
चिकमंगलूर। कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 56 वर्षीय महिला ने अपने 33 वर्षीय प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान 60 वर्षीय सुब्रमण्य के रूप में हुई है, जो पेशे से दर्जी था। पुलिस ने इस मामले में पत्नी मीनाक्षम्मा, उसके प्रेमी प्रदीप और उसके दो सहयोगियों सिद्धेश और विश्वास को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपी कदुर कस्बे के निवासी हैं।
दरअसल, मीनाक्षम्मा ने 2 जून को कदुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका पति 31 मई को घर से बाहर गया और लौटकर नहीं आया। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की, तो सीसीटीवी फुटेज में सुब्रमण्य को आखिरी बार एक कार में प्रदीप, सिद्धेश और विश्वास के साथ जाते देखा गया।
जब 3 जून को रेलवे ट्रैक पर पुलिस को एक अधजला पैर मिला तब पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और फुटेज के आधार पर तीनों पुरुष आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने हत्या की बात कबूली। जांच में शव के बाकी हिस्से भी बरामद हुए।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 31 मई को सुब्रमण्य की हत्या की साजिश रची गई थी। पहले सुब्रमण्य को कार से सुनसान जगह ले जाकर शराब पिलाई। जिसके बाद नशे में प्रदीप ने उसका गला काट दिया। आरोपियों ने शव जलाने की कोशिश की, लेकिन पूरी तरह नहीं जला और वे शव छोड़कर फरार हो गए।
हत्या के बाद मीनाक्षम्मा ने पति की मौत पर खूब आंसू बहाए, जिससे पुलिस को शुरू में शक नहीं हुआ। लेकिन जांच में पता चला की वो भी हत्या करने में शामिल थी और उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मीनाक्षम्मा को अदालत में पेश किया गया और सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।