ताजा खबरमनोरंजन

जूनियर एनटीआर ने बेकाबू फैंस पर जताई नाराजगी, कहा- तमीज से रहो वरना बाहर निकाल दिए जाओगे

एंटरटेनमेंट डेस्क। साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने फैंस पर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं। मामला लंदन का है, जहां राम चरण और एसएस राजामौली के साथ जूनियर एनटीआर फिल्म आरआरआर की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होने पहुंचे थे। जैसे ही वह इवेंट स्थल रॉयल अल्बर्ट हॉल पहुंचे, उनके चाहने वालों की भीड़ बेकाबू हो गई और सेल्फी के लिए जोर जबरदस्ती शुरू हो गई।

भीड़ पर गुस्से में दिखे जूनियर एनटीआर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जूनियर एनटीआर फैंस से संयम बरतने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं आपको सेल्फी दूंगा, लेकिन आपको इंतजार करना होगा। अगर आप ऐसा बर्ताव करेंगे तो सिक्योरिटी आपको बाहर निकाल देगी।”

इसके बाद भी जब कुछ फैंस नहीं माने, तो अभिनेता थोड़ा सख्त हो गए और दो टूक अंदाज में बोले, “तमीज से लाइन में रहो, नहीं तो बाहर जाना पड़ेगा।”

फैंस की हरकतों से नाराज दिखे एनटीआर

इस दौरान मौजूद भीड़ में कुछ लोगों ने बदतमीजी भी की, जिसे देखकर जूनियर एनटीआर अपनी नाराजगी नहीं छुपा सके। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतें इवेंट की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं और सभी को सिक्योरिटी टीम के साथ सहयोग करना चाहिए।

वॉर-2 में ऋतिक रोशन के साथ आएंगे नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो जूनियर एनटीआर जल्द ही बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के साथ वॉर-2 में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। यशराज फिल्म्स की यह बड़ी एक्शन फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फैंस इस नई जोड़ी को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

सोशल मीडिया पर मिल रही मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

इस वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया दो हिस्सों में बंटी नजर आ रही है। कुछ लोग जूनियर एनटीआर की इस प्रतिक्रिया की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ का मानना है कि सेलेब्रिटीज को फैंस की उम्मीदों को थोड़ा और धैर्य के साथ संभालना चाहिए। हालांकि अधिकतर यूजर्स जूनियर एनटीआर के इस शांतिपूर्ण रवैये को सराहते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली के अचानक टेस्ट संन्यास से फैंस और दिग्गज हैरान, सचिन से लेकर हरभजन तक ने दी प्रतिक्रिया, गंभीर ने कहा- शेर जैसा जुनून…

संबंधित खबरें...

Back to top button