राष्ट्रीय

झारखंड में सियासी सरगर्मी तेज: आज ED के सामने पेश होंगे CM हेमंत सोरेन, कहा- बीजेपी की तिकड़म नाकाम कर दूंगा

झारखंड के बहुचर्चित अवैध खनन मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम हेमंत सोरेन आज रांची स्थित ईडी कार्यालय में पेश होंगे। सुबह 11 से 11:30 बजे के बीच उनके ईडी ऑफिस पहुंचने की संभावना है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें 17 नवंबर को पेश होने का समन भेजा था। ईडी उनसे पूछताछ कर बयान दर्ज कर सकता है।

झारखंड पर कौन करेगा राज

इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में झामुमो विधायकों की बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया गया। इसके बाद यूपीए विधायकों की साझा बैठक हुई़। सभी विधायकों को रांची में ही रहने को कहा गया है। इस बैठक में सोरेन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, किसी भी तिकड़म से वे मुझे सत्ता से हटाना चाहते हैं। मैं उनकी साजिश को नाकाम कर दूंगा।

सोरेन ने कहा कि आपको तय करना है कि इस राज्य में षडयंत्रकारियों का राज चलेगा या आदिवासियों का।

सीएम सोरेन को क्यों भेजा गया समन

दरअसल, ईडी को हाल ही में खनन मामले में आरोपी पंकज मिश्रा के घर से छापे के दौरान सीएम हेमंत सोरेन की बैंक पासबुक और हस्ताक्षर की हुई चेक बुक मिली थी। बता दें कि पंकज मिश्रा को हेमंत सोरेन का करीबी कहा जाता है।

पंकज मिश्रा पर अवैध खनन के जरिए 42 करोड़ रुपए की मनी लाउंड्रिंग का आरोप है। पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने अपने आधिकारिक बयान में बताया था कि राज्य में 1000 करोड़ रुपए से भी अधिक का अवैध खनन हुआ है।

क्या है पूरा मामला?

झारखंड में कथित खनन घोटाले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। ईडी ने पंकज मिश्रा को 19 जुलाई को PMLA एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश को भी आरोपी बनाया गया है। दोनों को 4 और 5 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। दोनों न्यायिक हिरासत में हैं।

ईडी ने इससे पहले PMLA एक्ट, 2002 के तहत हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, दाहू यादव और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों में 11.88 करोड़ रुपए सीज किये थे। ईडी ने साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 19 स्थानों पर तलाशी ली थी।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button