जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर में सड़क हादसा : स्कॉर्पियो का टायर फटा, बस में मारी टक्कर, 6 लोग घायल

जबलपुर। कटंगी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को स्कॉर्पियो और बस में आमने सामने से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए। स्कॉर्पियो का टायर फटने के कारण ये हादसा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: कलेक्टर का आदेश : प्राइवेट स्कूलों को सूचना बोर्ड पर दिखानी होगी फीस और किताबों की सूची, पेरेंट्स पर नहीं डाल सकेंगे दबाव

हादसे में ये लोग हुए घायल

कटंगी थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को श्रद्धाधाम के पास सड़क हादसे की जानकारी मिली। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम को लेकर घटनास्थल पहुंचे। जहां पर स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी 34 सीए 1360 में सवार घायल नरेंद्र मिश्रा (30), शैलेंद्र पटेल (40), कु. खुशी पटेल (15), तीनों निवासी दमोह एवं सत्यम पटेल (26) निवासी बटियागढ़। वहीं बस क्रमांक एमपी 09 एफए 9577 में सवार घायल लक्ष्मी बाई चौधरी (23), अरूण मिश्रा (50) दोनों निवासी जबेरा सड़क हादसे में घायल हो गए।

ये भी पढ़ें: लोकायुक्त ने गैस राहत अस्पताल के अकाउंटेंट को रिश्वत लेते पकड़ा; इलाज के बिल भुगतान के लिए मांगी थी 4 हजार की घूस

स्कॉर्पियो का टायर फटने से हुआ हादसा

पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से शासकीय कटंगी अस्पताल भिजवाया गया। वहीं स्कॉर्पियो में सवार चारों घायलों को प्राथमिक उपचार बाद मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। चारों घायल वर्तमान में मैट्रो अस्पताल में भर्ती है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस जबलपुर से दमोह एवं स्कार्पिया दमोह से जबलपुर आ रही थी। लगभग 11: 40 बजे श्रद्धाधाम के पास स्कॉर्पियो के दाहिने तरफ का अगला टायर फटने से सामने से आ रही बस से स्कॉर्पियो टकरा गई। पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button