
नई दिल्ली/ग्वालियर। जेईई मेन 2024 के सेशन-2 का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया। इसमें महाराष्ट्र के गजरे नीलकृष्ण ने ऑल इंडिया नंबर-1 रैंक हासिल की है। उन्होंने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है। महाराष्ट्र के ही संजय मिश्रा ने दूसरी और हरियाणा के आरव भट्ट ने तीसरी रैंक हासिल की है।
मप्र के आदित्य की आॅल इंडिया 73वीं रैंक
जेईई मेन में मूलत: भिंड के रहने वाले आदित्य भदौरिया ने ऑल इंडिया 73 रैंक (99.9983 परसेंटाइल) लाकर प्रदेश में टॉप किया है। आदित्य का कहना है कि उसने कक्षा 11वीं से ही जेईई की तैयारी शुरू कर दी थी। अच्छी से अच्छी रैंक आए, इसलिए जनवरी से लेकर अप्रैल तक 30 से अधिक मॉक टेस्ट दिए। इसी का नतीजा है कि उनकी ऑल इंडिया 73 रैंक आई है। आदित्य का कहना है कि वे 6 मई को होने वाले जेईई- एडवांस की तैयारी कर रहे हैं। कोशिश यही है कि अच्छी रैंक आए और आईआईटी मुंबई मिल जाए। आदित्य के पिता श्यामू सहदेव भदौरिया मंडी इंस्पेक्टर हैं और मां अनीता भदौरिया स्कूल में टीचर हैं। आदित्य ग्वालियर में अपने मामा के यहां रहकर जेईई की तैयारी कर रहे हैं। आदित्य ने अपनी सफलता को लेकर बताया कि 11वीं पास करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाई और मोबाइल तक अपने पास नहीं रखा।