
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास सुरक्षाबलों ने घुसपैठ-रोधी अभियान के दौरान शनिवार (22 जून) को दो आतंकवादियों को मार गिराया था। रविवार को एक आतंकी का सव बरामद किया गया है। उनके पास से गोला-बारूद और हथियार भी मिले हैं। दूसरे आतंकी की तलाश जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों के एक समूह को सुरक्षाबलों ने उरी के गोहलन इलाके में घुसपैठ करते हुए देखा था। चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सेना को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। सुरक्षाबलों ने उन्हें रुकने को कहा और उनकी घुसपैठ को नाकाम किया।
बारामूला में दो आतंकवादी मारे गए
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार (19 जून) को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली। हादीपोरा सोपोर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों मार गिराया। मारे गए आतंकियों की पहचान उस्मान और उमर के रूप में हुई है। दोनों आतंकवादी पाकिस्तानी थे और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े हुए थे।
बांदीपोरा में मारा गया था एक आतंकी
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सोमवार (17 जून) को सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। जिसकी पहचान उमर लोन के रूप में हुई है, जो लश्कर-ए-तैयबा संगठन का आतंकवादी था और वर्ष 2018 से सक्रिय था। जानकारी के मुताबिक, अरागाम इलाके के गुरिहाजन में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया था। रविवार देर रात सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। ड्रोन के जरिए इलाके में आतंकी के शव का पता चला। आतंकी के हाथ में एम4 राइफल भी देखी गई।
ये भी पढ़ें- सेक्शुअल हैरेसमेंट केस : प्रज्वल के भाई सूरज रेवन्ना गिरफ्तार, JDS कार्यकर्ता ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप
One Comment