
पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। घनी मेंढर इलाके में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 45 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पुलिस, सेना और स्थानीय लोगों ने मिलकर तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
बस खाई में गिरने से मचा हड़कंप
हादसा सुबह करीब 9:20 बजे हुआ जब घनी गांव से मेंढर जा रही एक निजी बस (JK02X-1671) सांगरा के पास मोड़ पर ड्राइवर से कंट्रोल छूटने के कारण खाई में गिर गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, सेना, स्थानीय लोग और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को पहले नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, फिर हालत गंभीर होने पर उन्हें जीएमसी राजौरी रेफर कर दिया गया।
दर्दनाक हादसे में दो की मौत
हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 45 लोग घायल हुए हैं। इनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज जारी है और प्रशासन घायलों को हरसंभव मदद उपलब्ध करा रहा है। स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मौके पर तैनात हैं।
4 मई को भी हुआ था बड़ा हादसा
इससे पहले 4 मई को जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बैटरी चश्मा क्षेत्र में सेना की एक गाड़ी 600 फीट गहरी खाई में गिर गई थी। हादसे में तीन जवान- अमित कुमार, सुजीत कुमार और मन बहादुर की मौत हो गई थी। यह वाहन सेना के काफिले का हिस्सा था, जो जम्मू से श्रीनगर जा रहा था।
10 अप्रैल को भी पुंछ में हुआ था वाहन हादसा
10 अप्रैल को पुंछ जिले के मेंढर इलाके में एक टाटा सूमो वाहन सड़क से फिसलकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया था। इस हादसे में सात महिलाओं सहित नौ लोग घायल हुए थे।
बार-बार हो रहे हादसे चिंता का विषय
जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे सड़क हादसे राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा की चुनौती को उजागर कर रहे हैं। प्रशासन और परिवहन विभाग को चाहिए कि इन मार्गों पर वाहनों की नियमित जांच, स्पीड कंट्रोल और चालक प्रशिक्षण को लेकर सख्ती बरते, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
फिलहाल घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और ड्राइवर की लापरवाही की भी जांच की जा रही है।