
सांबा/जम्मू। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को अलग-अलग मामलों में सफलता मिली है। सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को ढेर कर दिया। अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि, बुधवार देर रात खोरा पोस्ट के पास घुसपैठिए को भारतीय क्षेत्र में घुसते देखा गया। बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिये को चेतावनी दी, लेकिन उसने उन चेतावनियों को नजरअंदाज किया। जिसके बाद जवानों ने गोलियां चलाईं।
घुसपैठिए की पहचान और उसके मकसद का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल, अधिकारियों द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।
पुंछ में सेना के हत्थे चढ़ा हिजबुल आतंकी
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में राष्ट्रीय राइफल की रोमियो फोर्स ने हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया। आतंकवादी सहयोगी मोहम्मद खलील को 30 जुलाई को मंगनार में पकड़ा था। अब आतंकी तस्वीर और उसके पास से बरामद हुए हथियारों की तस्वीरों को रिलीज किया गया है। खलील के संबंध प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से हैं। फिलहाल, आरोपी से पुलिस कस्टडी में पूछताछ चल रही है।
रोमियो फोर्स ने बताया कि आतंकी के पास से एक विदेशी पिस्तौल भी बरामद हुई है। इसके अलावा उसके पास से एक पाकिस्तानी व्हाट्सएप नंबर भी मिला है, जिस पर पड़ोसी देश में बैठे आतंकी आका उसे आतंक फैलाने का काम दे रहे थे।
राजौरी में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़
जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले के एक वन क्षेत्र में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ कर कुछ हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने कालाकोट में धरमसाल इलाके के गुलाबगढ़ में संयुक्त घेराबंदी की एवं तलाश अभियान चलाया। जिसके दौरान इस ठिकाने का भंडाफोड़ हुआ। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद बुधवार देर रात को यह तलाश अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों ने बताया कि आतंकी ठिकाने से एक एके असॉल्ट राइफल, एक मैगजीन और कुछ कारतूस बरामद किए गए।
ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir : राजौरी में LoC के पास दिखा ड्रोन, संदिग्ध हथियार और गोलाबारूद बरामद