
जालंधर। पंजाब में आतंकी गतिविधियों पर नकेल कसते हुए जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) आतंकी संगठन से जुड़े तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये आतंकी पंजाब में किसी बड़ी हत्या को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे, जिसे पुलिस ने समय रहते विफल कर दिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जगरूप सिंह उर्फ जग्गा, सुखजीत सिंह उर्फ सुखा और नवप्रीत सिंह उर्फ नव के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से चार अत्याधुनिक अवैध हथियार और 15 से अधिक जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
डीजीपी गौरव यादव ने दी जानकारी
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि, गिरफ्तार किए गए आतंकी अमेरिका में बैठे गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी नवशहरिया के संपर्क में थे। गोपी नवशहरिया, पाकिस्तान में रह रहे कुख्यात आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा का करीबी सहयोगी है। इसके अलावा, इस साजिश में ग्रीस में रह रहा लाडी बकापुरिया भी शामिल था।
डीजीपी ने बताया कि पुलिस ने आतंकियों से चार मॉडर्न पिस्तौल बरामद की हैं, जिनमें ग्लॉक 9MM पिस्तौल, बेरेटा PX5 स्टॉर्म पिस्तौल, एक देसी 30 बोर पिस्तौल और एक देसी 32 बोर पिस्तौल शामिल हैं।
कैसे चल रहा था आतंकी मॉड्यूल?
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह आतंकी मॉड्यूल विदेश में बैठे गैंगस्टरों के निर्देश पर काम कर रहा था। उन्हें टारगेट किलिंग का निर्देश मिला था, जिससे पंजाब में अस्थिरता फैलाई जा सके। यह मॉड्यूल पंजाब में कट्टरपंथ को बढ़ावा देने और आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में था।
एफआईआर दर्ज, जांच जारी
गिरफ्तार आतंकियों के खिलाफ एसएसओसी अमृतसर में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब इनके नेटवर्क के बाकी सदस्यों और इनके संपर्क सूत्रों का पता लगाने में जुट गई है।
पंजाब पुलिस इस मामले में और भी गिरफ्तारियां कर सकती है और इस मॉड्यूल के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए आगे की जांच जारी है।
पंजाब में आतंकी गतिविधियों पर कड़ा पहरा
पंजाब पुलिस लगातार आतंकवादी मॉड्यूल्स का पर्दाफाश कर रही है और राज्य में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठा रही है। यह कार्रवाई इसी कड़ी का हिस्सा है, जिससे पंजाब में असामाजिक तत्वों के मंसूबों को नाकाम किया जा सके।