ताजा खबरराष्ट्रीय

जयपुर अग्निकांड अपडेट : टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 मौतें, कई की हालत गंभीर; जांच के लिए SIT गठित

जयपुर। राजस्थान के जयपुर में एलपीजी टैंकर ब्लास्ट के हादसे में शनिवार को दो और लोगों की मौत हो गई। जिससे हादसे में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 14 हो गई है। शुक्रवार (20 दिसंबर) को अजमेर रोड पर हुए इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई थी, जबकि 8 लोगों ने सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। एक व्यक्ति की मौत जयपुरिया हॉस्पिटल में भी हुई है। वहीं हादसे में घायल हुए लोगों में से कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। ऐसे में मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।

शवों की पहचान के लिए DNA टेस्ट

जयपुर में दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास हुई इस भीषण दुर्घटना में कई शव इतने बुरी तरह जल गए हैं कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। मृतकों की पहचान के लिए सरकार ने डीएनए टेस्ट कराने का फैसला किया है। शवों के DNA सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। सवाई मानसिंह अस्पताल में पहुंचे 6 शवों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। इस हादसे में झुलसे 27 लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। हादसे में 25 लोग 75 प्रतिशत तक झुलस गए।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, 20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर हाईवे पर सुबह करीब 5.44 बजे हुआ। भारत पेट्रोलियम का टैंकर अजमेर से जयपुर की तरफ आ रहा था, दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने टैंकर ने यू-टर्न लिया। इस दौरान जयपुर से अजमेर जा रहा ट्रक उससे भिड़ गया, बीच भीषण टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ। धमाके के बाद आग की लपटें दूर तक पहुंचीं थीं, जिसने वहां से गुजर रहे करीब 40 वाहनों को चपेट में ले लिया। हादसे के कई वीडियो भी सामने आए।

टैंकर ब्लास्ट में 5 लोग मौके पर ही जिंदा जल गए, जबकि 9 लोग झुलस गए। जिनकी सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हॉस्पिटल की बर्न यूनिट में अब भी 31 लोग एडमिट हैं, जिनमें से करीब 20 लोग 80 फीसदी तक झुलसे हैं। वहीं कुछ शवों की पहचान भी अब तक नहीं हो सकी है। वहीं हादसे से प्रभावित परिवारों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सहायता कोष से कुल 7 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की गई है।

16 महीने पहले खत्म हो गया था बस का परमिट

इस हादसे की चपेट में आई स्लीपर बस में 20 पैसेंजर झुलस गए। उदयपुर से आ रही इस स्लीपर बस RJ-27 PC0030 में 34 यात्री थे, जिसमें 20 अस्पताल लाए गए। ड्राइवर-कंडक्टर सहित 14 यात्रियों का पता नहीं है।

चौंकाने वाली बात यह है कि बस का परमिट 16 महीने पहले यानी 25 अगस्त 2023 को हीं खत्म हो गया था। इतना ही नहीं बस का AITP (ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट) भी 8 जुलाई 2024 को एक्सपायर हो गया था। परमिट एक्सपायर होने का मतलब होता है कि बस को परिवहन विभाग सड़क पर चलने की इजाजत नहीं दे देता है। ऐसे में इसे पकड़कर जब्त करने की जिम्मेदारी आरटीओ की होती है।

ये भी पढ़ें- जयपुर में केमिकल टैंकर फटा : 40 गाड़ियों में लगी आग,जिंदा जले 5 लोग… 35 झुलसे, अजमेर हाईवे बंद

संबंधित खबरें...

Back to top button