जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : GRP स्टाफ को देखा तो भागने लगा… पुलिस ने ली तलाशी तो मिले 58 लाख के 79 iPhone, जानिए कहां का है मामला

जबलपुर। चुनाव के दौरान बरती जा रही सख्ती के नतीजे अब सामने आने लगे हैं। जबलपुर में हो रही चेकिंग के दौरान जीआरपी ने एक मुसाफिर से 58 लाख के 79 आईफोन बरामद किए हैं। पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्त में लेकर इस बात की जांच शुरू कर दी है, कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में आईफोन लेकर ये युवक कहां जा रहा था। इसके साथ ही ये भी पता लगाया जा रहा है कि इस खेप का संबंध किसी डुप्लीकेट सामान बनाने वाली गैंग से तो नहीं है।

दिल्ली भागने की फिराक में था आरोपी

जीआरपी की टीम ने जब चेकिंग के दौरान रेलवे प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर रवि मोहन नाम के व्यक्ति को तलाशी लेने के लिए रोका तो वह पुलिस को चकमा देकर ट्रेन में छिपने की कोशिश करने लगा। शक होने पर मौके पर मौजूद चेकिंग स्टाफ ने जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से रवि को पकड़ा। सामान की तलाश लेने पर उसके पास से आईफोन का जखीरा मिला। रवि इस ट्रेन से दिल्ली भागने की फिराक में था।

नहीं मिले कोई कागजात

जीआरपी थाना प्रभारी शशि धुर्वे ने बताया कि रवि के पास से बरामद किए गए 79 आईफोन की कीमत लगभग 58 लाख 82 हजार रूपए है। उनके मुताबिक आरोपी के पास से आईफोन की इस बड़ी खेप से जुड़े किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं मिले हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की तह में जाने की कोशिश कर रही है। असल में दिल्ली में ये आईफोन किसे देने थे, इस सवाल का जवाब भी अब तक पुलिस को नहीं मिला है। इसके साथ ही पुलिस को ये भी शक है कि कहीं ये मोबाइल फोन ऑरिजनल आईफोन की कॉपी तो नहीं, हालांकि पैकिंग को देखते हुए इसकी संभावना कम ही है। ऐसे में जीआरपी ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये मोबाइल कहीं ग्रे मार्केट (बगैर बिल के सामान बिक्री) के लिए तो नहीं ले जाए जा रहे थे।

(इनपुट – विवेक राठौर)

ये भी पढ़ें- CM शिवराज ने साइबर क्राइम के संबंध में बुलाई बड़ी बैठक, निर्देश देते हुए कहा- आपराधिक घटनाओं से बचने के लिए अवेयरनेस कैंपेन चलाया जाएगा

संबंधित खबरें...

Back to top button