राष्ट्रीय

पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीख बदली, 20 फरवरी को होगा मतदान

चुनाव आयोग ने पंजाब में चुनाव की तारीख टाल दी है। अब 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। बता दें कि पहले चुनाव आयोग ने 14 फरवरी को वोटिंग की तारीख तय की थी। गौरतलब है कि संत रविदास जयंती को देखते हुए अलग-अलग राजनीतिक दलों ने चुनाव टालने की मांग की थी। जानकारी के मुताबिक, मांग को देखते हुए चुनाव आयोग कि पंजाब में मतदान की तारीख बढ़ाने के मुद्दे पर आज बैठक हुई। इस बैठक में चुनाव की तारीख बदलने का फैसला लिया गया है।

क्या मांग रखी थी ?

जानकारी के मुताबिक, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, आम आदमी पार्टी, बीजेपी और अकाली दल ने चुनाव आयोग से चुनाव टालने की अपील की थी। बता दें कि इन लोगों का कहना था कि 16 फरवरी को श्री गुरु रविदास की जयंती है। इस मौके पर लाखों की संख्या में लोग बनारस जाते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग तारीख बदले।

चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत!

कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब विधानसभा चुनाव को स्थगित करने के चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हैं।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button