ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

‘जरूरी नहीं कि हर राम भक्त भाजपा को वोट दे’

पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा- मथुरा-काशी हमारे ह्दय में

शिवपुरी। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शनिवार को ग्वालियर से भोपाल जाते समय शिवपुरी में भाजपा नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि उप्र में निश्चित रूप से सीटें कम हुई हैं। इस पर भाजपा समीक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज सामाजिक व्यवस्था के अनुरूप वोट देता है। हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि हिंदुओं की रामभक्ति कम हो गई है। वे रामभक्त तो हैं, किसी कारणवश वोट भाजपा को नहीं देना चाहते।

पूर्व सीएम ने 6 दिसंबर का उदाहरण देते हुए कहा कि उस समय बाबरी मस्जिद का ढांचा गिरा था फिर भी भाजपा हार गई थी। इसके बावजूद हमने अयोध्या में राम लला के मंदिर को अपने एजेंडे से बाहर नहीं किया था। हमने कभी अयोध्या को वोट से नहीं जोड़ा, इसी तरह अब हम मथुरा-काशी को भी वोट से नहीं जोड़ रहे हैं।

अब भगवान हर इच्छा तो पूरी नहीं कर सकता

भाजपा के लोकसभा चुनाव में 400 पार के नारे पर वे बोलीं कि उनकी इच्छा 500 पार की थी, लेकिन भगवान हर इच्छा तो पूरी नहीं करते हैं। 400 की जगह 240 सीटें आने का कारण राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ही बता पाएंगे। उन्होंने मप्र की मोहन सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि जब से मध्यप्रदेश बना है, तब से पहली बार हुआ है कि मोहन सरकार में भाजपा ने 29 में से 29 सीटें जीती हैं। मोहन सरकार मध्यप्रदेश को प्रगति की ओर ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मथुरा-काशी हमारे हृदय से जुड़े हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button