Aniruddh Singh
12 Oct 2025
Manisha Dhanwani
12 Oct 2025
Manisha Dhanwani
11 Oct 2025
Manisha Dhanwani
11 Oct 2025
इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने गाजा में बड़े पैमाने पर हवाई और जमीनी हमले किए। The Jerusalem Post की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइली सेना ने गाजा के उत्तरी, मध्य और दक्षिणी हिस्सों में 130 से ज्यादा हमास के ठिकानों को निशाना बनाया।
सेना ने बताया कि इन हमलों में सुरंगों के रास्ते, हथियारों के गोदाम और हमास के लड़ाकों के गुटों पर हमला किया गया। यह कार्रवाई आईडीएफ खुफिया निदेशालय और इजराइली सुरक्षा एजेंसी (शिन बेट) से मिली सटीक जानकारी के आधार पर की गई।
24 जुलाई को हुए हवाई हमले में हमास की अल-फुरकान बटालियन के डिप्टी कमांडर सालेह अल-दीन जात्रा मारा गया। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि जात्रा इजराइली नागरिकों और सैनिकों पर हमलों की योजना बनाने और मदद करने में शामिल था।
गाजा के उत्तरी हिस्से में इजराइली 99वीं डिविजन की नहल ब्रिगेड ने सुरंग के रास्ते खोजे और टैंक से हमास के कई लड़ाकों को मार गिराया। इसी बीच 401वीं ब्रिगेड की एक टीम ने चार हमास आतंकियों को आईडीएफ के पास आते देखा और तुरंत एयर स्ट्राइक में उन्हें मार गिराया।
दक्षिण गाजा में सुरंग नेटवर्क और हथियारों से भरे मकानों को तबाह किया गया। कई हमास आतंकी घरों के पास आमने-सामने की लड़ाई में मारे गए।
शनिवार को उत्तरी गाजा के बेइत हनून इलाके में इजराइली सेना ने एक सुरंग से बाहर निकलते कुछ आतंकियों को देखा। उन्होंने तुरंत आत्मसमर्पण कर दिया और सेना ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आतंकियों ने एक पास के हथियार डिपो की जानकारी दी। सेना को वहां से कई हथियार, ग्रेनेड, वर्दी, खाने-पीने का सामान और सफाई का सामान भी मिला।
(इनपुट एएनआई)