नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के फेज-2 में शनिवार को पहला डबल हेडर खेला जाएगा। पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच है। यह मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली के अभी 9 मैचों से 14 अंक हैं। यानी इस मुकाबले में जीत के साथ ही दिल्ली प्ले ऑफ में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बन सकती है। वहीं राजस्थान जीतती है तो वह टॉप-4 में पहुंच जाएगी। राजस्थान के अभी 8 मैचों से 8 अंक हैं।
टीम में बदलाव
आज के मुकाबले के लिए राजस्थान ने अपनी टीम में दो बड़े बदलाव किए हैं। एविन लुईस और क्रिस मॉरिस को बाहर किया गया है, उनकी जगह तबरेज़ शम्सी और डेविड मिलर को मौका दिया गया है। वहीं दिल्ली की टीम में चोटिल मार्कस स्टॉयनिस की जगह ललित यादव को शामिल किया गया है।
प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ललित यादव, शिमरॉन हेटमायर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्जे, आवेश ख़ान।
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, लियम लिविंग्सटन, डेविड मिलर, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, चेतन साकरिया, कार्तिक त्यागी, तबरेज़ शम्सी, मुस्तफ़िज़ुर रहमान।
प्वाइंट टेबल में स्थिति
दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस समय 9 में से 7 मुकाबले जीतकर 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम 8 में से 4 मुकाबले जीतकर 8 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है। अगर आज का मुकाबल दिल्ली जीतती है तो वह अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगी जबकि राजस्थान जीत के साथ शीर्ष चार में काबिज हो जाएगी।
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 23 मुकाबले हुए हैं। इसमें से राजस्थान ने 12 मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली की टीम ने 11 मैचों में जीत हासिल की है। पिछले मैच में दिल्ली ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद पर आठ विकेट से जीत दर्ज की थी। हैदराबाद के खिलाफ धवन (42), श्रेयस अय्यर (47 नाबाद) और कप्तान ऋषभ पंत (35 नाबाद) ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। वहीं, गेंदबाजी में कागिसो रबाडा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए थे। एनरिच नोर्टजे ने भी बढ़िया गेंदबाजी की थी। उन्होंने 12 रन देकर दो विकेट झटके थे। कुल मिलाकर दिल्ली ने पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था।
https://twitter.com/IPL/status/1441697861423357958
https://twitter.com/IPL/status/1441698552372101123
https://twitter.com/IPL/status/1441698756638826505
https://twitter.com/IPL/status/1441699668249907203