नई दिल्ली। आईपीएल 2024 की शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने टीम की कप्तानी में बड़ा बदलाव किया है। टीम को 5 बार चैंपियन बना चुके महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। इस बार महेंद्र सिंह धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ कप्तानी करते नजर आएंगे।
https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1770760276972810687?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1770760276972810687%7Ctwgr%5Ee3806a6027ecbb451243ee9d8bc9d111b06eb5ce%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fcricket%2Fheadlines-ruturaj-gaikwad-will-be-captain-of-csk-in-ipl-2024-replaced-ms-dhoni-23680072.html
चेन्नई सुपर किंग्स को शुक्रवार को पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से खेलना है। आईपीएल ने ट्रॉफी के साथ सभी कप्तानों की तस्वीर जारी करते हुए लिखा- पेश है चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़। भारत के लिए छह वनडे और 19 टी20 मैच खेल चुके ऋतुराज 2020 में सीएसके से जुड़े थे और पांच बार की आईपीएल चैम्पियन टीम के लिए 52 मैच खेल चुके हैं। पिछले साल ऋतुराज ने 16 मैचों में 147.50 की स्ट्राइक रेट से 590 रन बनाए थे।
CSK 9वीं बार खेलेगी IPL सीजन का पहला मुकाबला
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की पहली टीम है जो रिकॉर्ड नौवीं बार सीजन का पहला मैच खेलेगी। इससे पहले टीम 2009, 2011, 2012, 2018, 2019, 2020, 2022 और 2023 में ओपनिंग मैच खेल चुकी है। इस टीम के लिए यह 15वां सीजन होगा। टीम ने अब तक 10 फाइनल खेले हैं, इनमें 5 खिताब जीते हैं।
CSK ने जीता था पिछला खिताब, GT को 5 विकेट से हराया
IPL के पिछले सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने अहमदाबाद में फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने जीता था। CSK और MI ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 5-5 खिताब अपने नाम किए हैं।