गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्सताजा खबर

ऐसी दीवानगी कभी देखी नहीं… iPhone खरीदने के लिए बेताब हुए लोग, मुंबई में Apple स्टोर के बाहर का नजारा देख आप भी हो जाएंगे Shock

मुंबई। प्रीमियम मोबाइल निर्माता कंपनी Apple ने आज यानी 20 सितंबर से भारत में iphone 16 सीरीज के स्मार्टफोन की बिक्री शुरू कर दी है। इस फोन के लिए लोगों में इस कदर दीवानगी देखने को मिल रही है, जैसे तो यह फ्री में बंट रहा हो या सस्ता मिल रहा हो। मुंबई से कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें iphone को खरीदने के लिए Apple स्टोर के बाहर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

Apple ने इस महीने की शुरुआत में ही एक बड़े कार्यक्रम में AI फीचर्स के साथ आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया था।

कितने रुपए से हो रहा शुरू

  • 128GB स्‍टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत 79,900 रुपए
  • 256 GB स्‍टोरेज वाले मोबाइल की कीमत 89,900 रुपए
  • 512 GB स्‍टोरेज वाले मोबाइल की कीमत 1,09,900 रुपए
  • iphone 16 Plus) की शुरुआती कीमत 89,900 रुपए
  • iphone 16 Pro की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपए
  • iphone 16 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपए

कैमरा : आईफोन 16 में 48 एमपी प्राइमरी कैमरा सेंसर, 12एमपी टेलीफोटो सेंसर, 12एमपी अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस होगा। यह नए बटन के साथ है, इसमें वर्टिकल कैमरा अलाइनमेंट दिया गया है।

स्क्रीन : आई फोन 16 नए सिरेमिक शील्ड ग्लास के साथ आएगा। एप्पल का कहना है कि यह पिछले जनरेशन के मुकाबले 50 प्रतिशत ज्यादा मजबूत है। आईफोन 16 – 6.1 इंच में मिलेगा, जिसमें 2,000 निट्स ब्राइटनेस मिलेगी। वहीं आईफोन 16 प्लस 6.7 इंच में उपलब्ध होगा।

कहां से खरीद सकते हैं

Apple की ऑफिशियल वेबसाइट से फोन खरीदा जा सकता है। इसके अलावा ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट आदि पर भी इसे खरीदा जा सकता है। कंपनी के देश में बने रिटेल आउटलेट से भी आईफोन की नई सीरीज खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें- iPhone 16 सीरीज के लॉन्च होते ही Apple ने डिस्कंटीन्यू किए 4 मॉडल्स

संबंधित खबरें...

Back to top button