गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

Instagram Down: देश के बड़े शहरों में ठप हुई इंस्टाग्राम की सर्विस, यूजर्स का Twitter पर फूटा गुस्सा

भारत के कई हिस्सों में सबसे लोकप्रिया सोशल मीडिया एप्लिकेशन Instagram Down की शिकायत मिली है। इंस्टाग्राम के डाउन होने की पुष्टि Down Detector ने भी की है। वीडियो और फोटो शेयरिंग ऐप के डाउन होने की शिकायत यूजर्स दूसरे ऐप जैसे ट्विटर (Twitter), फेसबुक (Facebook) पर कर रहे हैं।

ज्यादातर ऐप यूजर्स को हो रही दिक्कत

Down detector के मुताबिक, Instagram Down होने की सबसे ज्यादा रिपोर्ट ऐप्स से जुड़ी हुई है। लगभग 44 परसेंट शिकायत ऐप्स यूजर्स ने की है, जबकि सर्वर कनेक्शन 39 परसेंट और 17 परसेंट वेबसाइट डाउन की शिकायत मिली हैं। डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, ज्यादातर यूजर्स को ऐप एक्सेस करने में दिक्कत हो रही है। प्लेटफॉर्म के डाउन होने पर अभी तक Meta की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है। मेटा, WhatsApp, इंस्टाग्राम और फेसबुक की पैरेंट कंपनी है।

यूजर्स ने ट्विटर पर की शिकायत

इंस्टाग्राम डाउन होने की शिकायत में बुधवार सुबह लगभग 9:45 बजे बढ़ने लगी और 12:45 बजे तक 3,226 रिपोर्ट दर्ज की गईं। भारत में इंस्टाग्राम डाउन होने की शिकायत दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, मुंबई, बेंगलुरु और दूसरे बड़े शहरों से आ रही है। यूजर्स ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इसे लेकर शिकायत की। ट्विटर पर #InstagramDown ट्रेंड करने लगा है। यूजर्स ट्विटर पर लगातार मीम्स शेयर कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Facebook Search History: कोई नहीं देख पाएगा आपकी सर्च हिस्ट्री, फेसबुक यूजर्स इस आसान तरीके से करें डिलीट

संबंधित खबरें...

Back to top button