गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

Facebook Search History: कोई नहीं देख पाएगा आपकी सर्च हिस्ट्री, फेसबुक यूजर्स इस आसान तरीके से करें डिलीट

फेसबुक आने के बाद दुनिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। आज दुनिया भर में करोड़ों लोग फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे हैं। Facebook दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले सोशल मीडिया ऐप्स में से एक है। हर दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह, फेसबुक आपके बारे में जो कुछ भी जानता है, उसके अलावा आपके सर्च हिस्ट्री का रिकॉर्ड रखता है।

क्या डिलीट की जा सकती है सर्च हिस्ट्री?

गूगल क्रोम की तरह की फेसबुक पर भी आपने क्या और किसे सर्च किया है? सभी चीजों को ब्योरा होता है। अगर किसी ने आपका Facebook चेक किया तो उसे पता चल जाएगा कि आपने क्या कुछ सर्च किया है। जैसे आप गूगल क्रोम की हिस्ट्री डिलीट करते हैं, वैसे ही आप इस ऐप की हिस्ट्री को भी डिलीट कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसका आसान तरीका-

Facebook App से कैसे डिलीट होगी हिस्ट्री

  • सबसे पहले अपने फोन में फेसबुक ओपन करें।
  • अब स्क्रीन पर आ रहे सर्च आइकन पर टैप करें।
  • सर्च ओपन होने के बाद, एडिट पर टैप करें।
  • अब, आपका एक्टिविटी लॉग खुल जाएगा, और आपको फेसबुक पर अपनी सर्च हिस्ट्री को हटाने के लिए ‘Clear Searches’ पर टैप करना होगा।

Facebook.com वेब ब्राउजर पर इस तरह करें डिलीट

  • सबसे पहले अपने ब्राउजर में www.facebook.com ओपन करें।
  • स्क्रीन के ऊपर राइट कॉर्नर पर ड्रॉप-डाउन एरो पर क्लिक करें, ‘प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी’ सिलेक्ट करें, और फिर ‘एक्टिविटी लॉग’ पर क्लिक करें।
  • एक्टिविटी लॉग में ‘लॉग्ड एक्शन एंड अन्य एक्टिविटी’ सिलेक्ट।
  • अब ‘सर्च हिस्ट्री’ सिलेक्ट करें, फिर ‘क्लियर सर्च हिस्ट्री’ पर क्लिक करें।

ये भी पढ़ें- WhatsApp पर बदलने वाला है बहुत कुछ, कॉलिंग से लेकर फाइल ट्रांसफर तक मिलेंगे कई नए फीचर

संबंधित खबरें...

Back to top button