
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के द्वारकापुरी इलाके में युवक की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। उसे परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। घटना रविवार देर रात आस्था पैलेस के पास हुई। मृतक का नाम सुनील चौहान (22) है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
आपस में पार्टी कर रहे थे सभी
पुलिस के अनुसार, इस हत्याकांड में आस्था पैलेस निवासी हर्ष गोयल, उसके दो साथी और एक लड़की का नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि सभी आपस में पार्टी कर रहे थे। इस दौरान सुनील का हर्ष से विवाद हो गया। आरोपियों ने उसकी जांघ पर चाकू मार दिए और घटनास्थल से भाग गए।
इसके बाद सुनील ने अपने भाई दिनेश को फोन कर मौके पर बुलाया। आनन-फानन में भाई और बहन पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए। खून ज्यादा बहने के कारण से उसकी मौत हो गई।
पांच महीने पहले हुआ था हमला
जानकारी के मुताबिक, सुनील पर पांच महीने पहले भी हमला हुआ था। इलाके के हिस्ट्रीशीटर शुभम नेपाली ने उसे चाकू मारा था। तभी से वह जेल में बंद है। शुभम नेपाली के जेल में होने के बाद उसके इशारे पर ही सुनील की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।