Mithilesh Yadav
12 Oct 2025
इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के विदुर नगर में देह व्यापार के एक अड्डे का खुलासा हुआ है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को इस अड्डे पर छापा मारकर पांच महिलाओं और तीन युवकों को पकड़ा। सूचना के मुताबिक, यह अड्डा वर्ग विशेष की एक महिला द्वारा संचालित किया जा रहा था, जिसमें हिंदू महिलाएं भी शामिल थीं।
बजरंग दल के विभाग संयोजक पप्पू कोचले ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि विदुर नगर क्षेत्र में देह व्यापार चल रहा है। इसके बाद उन्होंने अपने साथी जिला मंत्री अनिल पाटिल, राजेश राठौर, सचिन प्रजापति और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। मौके पर पकड़ा गया शाहरुख नामक युवक रीवा का रहने वाला है। उसनें स्वीकार किया कि वह वर्ग विशेष की महिला के साथ मिलकर कमीशन पर हिंदू महिलाओं को बुलाया करता था।
कार्रवाई के दौरान शाहरुख और महिला ने कार्यकर्ताओं के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी। वहां मौजूद अन्य युवक भी घबराकर पैरों में बैठ गए और छोड़ने की गुहार लगाने लगे। स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से मकान में संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं और अक्सर बाहरी युवकों का आना-जाना रहता था, जिससे रहवासी परेशान थे।
सूचना मिलने पर द्वारकापुरी पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी आरोपियों को हिरासत में लिया। पुलिस इस मामले में पकड़ी गई महिलाओं और युवकों से पूछताछ कर रही है। साथ ही मकान मालिक पर भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।