इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : फिजिकल एकेडमी के 25 से ज्यादा स्टूडेंट्स को फूड पॉइजनिंग, एमवाय अस्पताल में चल रहा इलाज

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है। शहर के नवलखा स्थित फिजिकल एकेडमी के 25 से ज्यादा स्टूडेंट्स फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। इनमें छात्राएं और छात्र शामिल हैं। सभी को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पेट दर्द और उल्टी-दस्त की शिकायत की बात सामने आई है। फिलहाल, स्टूडेंट्स का इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर आशीष सिंह अस्पताल पहुंचे और स्टूडेंट्स का हाल जाना।

घटना की सूचना मिलने पर संयोगितागंज पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर बच्चों से पूछताछ की। फिलहाल, यह पता लगाया जा रहा है कि बच्चों ने आखिरी बार क्या खाया था और कहां खाया था। उन्होंने जो भी खाया था, उसकी जांच की जाएगी।

देखें VIDEO – https://x.com/psamachar1/status/1808399202331889687

अस्पताल में भर्ती बच्चों के नाम

ये भी पढ़ें- इंदौर के बाल आश्रम में बच्चों की मौत मामले में प्रबंधन की बड़ी लापरवाही, कलेक्टर ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

संबंधित खबरें...

Back to top button