Shivani Gupta
17 Sep 2025
Shivani Gupta
17 Sep 2025
Peoples Reporter
17 Sep 2025
Shivani Gupta
17 Sep 2025
Mithilesh Yadav
17 Sep 2025
Mithilesh Yadav
17 Sep 2025
शैलेन्द्र वर्मा-इंदौर। इंदौर नगर निगम ने रिमूवल अमले के लिए सेना के कमांडो जैसी वर्दी वाला ड्रेस कोड लागू किया है। रिमूवल अमला फील्ड में अतिक्रमण हटाने का काम करता है, इस दौरान विवाद की स्थिति निर्मित होती है। निगम कर्मचारी सामान्य ड्रेस में होते हैं तो कुछ नागरिक हाथापाई, अपशब्द का प्रयोग करने लगते हैं। ड्रेस कोड लागू होने से ऐसी स्थिति से बचा जा सकेगा। ननि कर्मचारी भी अभद्रता नहीं कर सकेंगे।
ग्वालियर में शुरू हुआ था: इससे पहले ग्वालियर ननि द्वारा रिमूवल अमले को चार साल पहले आर्मी की तरह दिखने वाली डांगरी को वर्दी के रूप में अपनाया गया था।
यातायात सुधार, अतिक्रमण सहित अन्य कार्रवाई के दौरान विवाद होते हैं। ड्रेस कोड होने से इससे बचा जा सकेगा। - शिवम वर्मा, आयुक्त, इंदौर नगर निगम