इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप : बंद सूटकेस में धड़… बोरे में शरीर का दूसरा हिस्सा, ट्रेन में टुकड़ों में मिली महिला की लाश

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां रेलवे स्टेश पर यार्ड में खड़ी ट्रेन में महिला का टुकड़ों में शव मिला है। शव इंदौर-महू-नागदा के मध्‍य चलने वाले पैसेंजर ट्रेन में अलग-अलग टुकड़े कर के रखा गया था। शव के टुकड़े रेगजीन के ट्रॉली बैग और बोरे में बंद कर रखा गया था। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

टीआई संजय शुक्ला के मुताबिक, शनिवार रात 12 बजे सफाई कर्मी ने रेलवे स्टेशन पर यार्ड में एक महिला का शव मिलने की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, जिसे रविवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है। टीआई शुक्ला ने बताया कि, ट्रेन महू से इंदौर यार्ड में शनिवार रात करीब 10 बजे आकर खड़ी हुई।

ट्रेन की सफाई के दौरान मिला शव

ट्रेन की सफाई के दौरान सफाई कर्मी इंजन के पीछे दूसरे नंबर के कोच में पहुंचा। यहां बर्थ के नीचे झाड़ू लगाते समय वह अटक गया। सफाईकर्मी ने झांककर देखा तो वहां बैग और बोरा रखा हुआ था, उसे खींचकर बाहर निकाला तो रेगजीन वाले बैग का लॉक नहीं लगा हुआ था, उसे खोलने पर उसमें महिला का धड़ दिखाई दिया। उसके हाथ नहीं थे। यह देखकर उसने तुरंत जीआरपी को सूचना दी। पुलिस के आने पर बोरा भी खोला गया, जिसमें कमर के नीचे का हिस्सा और कटे हुए हाथ रखे थे। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा है।

ये भी पढ़ें- उज्जैन : काल भैरव मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं के बीच चले लात-घूंसे, एक-दूसरे को पीटा और कपड़े फाड़े

संबंधित खबरें...

Back to top button