इंदौर बावड़ी हादसे में दो आरोपी गिरफ्तार, दोनों मंदिर प्रबंधन समिति से जुड़े, मेडिकल परीक्षण के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा
Publish Date: 22 Mar 2024, 11:32 AM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
इंदौर। जूनी इंदौर में एक साल पहले हुए बावड़ी हादसे में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों मंदिर प्रशासन से जुड़े बताए जा रहे हैं। शुक्रवार सुबह डीसीपी की टीम ने दोनों को घर से ही हिरासत में ले लिया। बता दें कि पुलिस की एक टीम दोनों को लेकर डीसीपी के आफिस पहुंची थी। यहां गिरफ्तारी के बाद उनका मेडीकल परीक्षण कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
मामले में पुलिस ने आज दोनों आरोपियों को मेडिकल परीक्षण के बाद कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें सेंट्रल जेल भेज दिया गया। अगली सुनवाई होने तक दोनों जेल में ही रहेंगे।
कैसे हुई घटना
स्नेह नगर स्थित श्री बेलेश्वर महादेव मंदिर में यह हादसा गुरुवार सुबह उस वक्त हुआ, जब रामनवमी के चलते मंदिर में हवन-पूजन के साथ कन्या भोज चल राह था। इसी बीच अचानक बावड़ी धंसने से करीब 50 लोग इसमें गिर गए और अफरा-तफरी मच गई। मंदिर में मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे कुछ लोगों को बाहर निकाला। हादसे के बाद भी बावड़ी के आसपास की जमीन लगातार धंसती रही। कुछ लोग किसी तरह निकाले गए, लेकिन ऊपर आते-आते वे जमीन में समा गए। इस हादसे में 36 लोगों की मौत हुई थी।
इनकी हुई मौत
मृतकों में लक्ष्मी पटेल (70) निवासी पटेल नगर, इंद्रकुमार हरवानी (53) निवासी साधु वासवानी नगर, भारती कुकरेजा (58) निवासी सी 2 साधु वासवानी नगर, जयवंती खूबचंदानी (84) निवासी ए स्नेह नगर, दक्षा पटेल (6) निवासी पटेल नगर, मधु भम्मानी (48) 41 सर्वोदय नगर, मनीषा मोटवानी (48) साधु वासवानी नगर सिंधी कॉलोनी, गंगा पटेल (32) 58 पटेल नगर, कनक पटेल (32) निवासी पटेल नगर, पुष्पा पटेल (49) पटेल नगर और भूमिका खानचन्दानी (31) निवासी पटेल नगर शामिल हैं।