इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर बावड़ी हादसा : PM मोदी समेत इन्होंने जताया दुख, CM शिवराज कर रहे मॉनिटरिंग; कमलनाथ ने की मदद की अपील

भोपाल/इंदौर। शहर के स्नेह नगर में रामनवमी पर्व पर पूजा-अर्चना के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर के अंदर स्थित बावड़ी धंसने से करीब 50 लोग इसमें गिर गए। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि इंदौर में हुए हादसे से बेहद आहत हूं। सीएम शिवराज सिंह चौहान से बात कर हालात की जानकारी ली।

पीएम मोदी ने सीएम से जाने हालात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, इंदौर हादसे की जानकारी से उन्हें अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने हादसे के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात कर ताजा जानकारी भी हासिल की। पीएम मोदी ने कहा कि राज्य सरकार तेजी से राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। प्रधानमंत्री ने हादसे के प्रभावितों और उनके परिजनों के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

प्रशासन के संपर्क में हूं : सीएम

सीएम शिवराज ने वीडियो जारी कर हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, इंदौर के पटेल नगर में हुई दुर्घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। भगवान की कृपा से कोई जनहानि नहीं हुई है। मैं स्थानीय प्रशासन के सतत् संपर्क में हूँ। 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, 9 और लोग अंदर सुरक्षित हैं। हम अपनी पूरी ताकत से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ ने जताया दुख

कंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ ने ट्वीट कर कहा, इंदौर में हुई दुर्घटना से मुझे गहरी वेदना की अनुभूति हुई है। प्रदेश सरकार द्वारा बड़ी तत्परता के साथ राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। जो लोग इस दुर्घटना में अभी भी फंसे हुए हैं मैं उनके सकुशल होने की ईश्वर से कामना करता हूं।

 कमलनाथ ने की मदद की अपील

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हवन के दौरान 25 लोगों के बावड़ी में गिर जाने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल बाहर आने की कामना करता हूं। प्रभु श्रीराम सबकी रक्षा करें।

इसके बाद उन्होंने फिर ट्वीट कर कहा, इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हवन के दौरान बावड़ी में गिरने से कुछ लोगों की मृत्यु का समाचार सामने आ रहा है। कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता घटनास्थल पर मौजूद हैं। मैं कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि इस संकट की घड़ी में हर संभव मदद करें।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक जताया

इंदौर मंदिर में बावड़ी में गिरने से लोगों की मौत पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक जताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा- इंदौर में हुए हादसे में कई लोगों के निधन के समाचार से मुझे गहरा दुःख हुआ है। सभी शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

अधिकारियों से बातचीत की : वीडी शर्मा

इंदौर हादसे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, इंदौर में कुआं धंसने के कारण लोग उसमें हताहत हुए हैं। में माई से प्रार्थना करता हूं, कि सभी सुरक्षित बाहर निकलेंगे और पूरा प्रशासन बेहतर तरीके से रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहा है। अभी 16-17 लोगों को उन्होंने बाहर निकाल लिया है कुछ लोग और है। इंदौर के जिला प्रशासन, कलेक्टर और अधिकारियों से बातचीत की है। वीडी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार संपर्क में रहकर रेस्क्यू ऑपरेशन इमीडिएट प्रारंभ हुआ है। उसके कारण भी प्रशासन भी सक्रियता के साथ गंभीरता से लगा हुआ है।

संबंधित खबर इंदौर बावड़ी हादसा : अब तक 12 लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को 4 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा

संबंधित खबर इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में बड़ा हादसा, बावड़ी में गिरे 50 से ज्यादा लोग; देखें PHOTOS

संबंधित खबर इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा : कन्याभोज के दौरान मंदिर की बावड़ी धंसीं, बच्चियों समेत करीब 50 लोग गिरे, 8 की मौत की खबर

संबंधित खबरें...

Back to top button