इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर बावड़ी हादसा : अब तक 14 लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा

इंदौर। शहर के स्नेह नगर स्थित श्री बेलेश्वर महादेव मंदिर की बावड़ी धंसने की घटना में मृतकों की संख्या 14 पर पहुंच गई है। 19 लोगों का रेस्क्यू किया गया था, जिनमें से तीन को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। एप्पल अस्पताल में भर्ती घायलों में से 2 की हालत गंभीर है। बाकी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक मौतों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है। मुख्यमंत्री ने घटना में मृत लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।

अंदर और लोगों के होने की संभावना

दोपहर तकरीबन 12 बजे हुई इस घटना के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे के बाद मंदिर के अंदर मौजूद लोगों को बाहर कर दिया गया था। अंदर फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीम रेस्क्यू में लगी हैं। बावड़ी में नीचे पानी है, इसलिए अंदर और भी लोगों के फंसे होने की संभावना जताई जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोपहर दो बजे के अपने संदेश में 10 लोगों को सुरक्षित निकाले जाने की जानकारी दी है। उधर, पुलिस और प्रशासन का अमला लगातार रेस्क्यू में जुटा है। अधिकारी भी पल-पल का अपडेट ले रहे हैं।

इनकी हुई मौत

मृतकों में लक्ष्मी पटेल (70) निवासी पटेल नगर, इंद्रकुमार हरवानी (53) निवासी साधु वासवानी नगर, भारती कुकरेजा (58) निवासी सी 2 साधु वासवानी नगर, जयवंती खूबचंदानी (84) निवासी ए स्नेह नगर, दक्षा पटेल (6) निवासी पटेल नगर, मधु भम्मानी (48) 41 सर्वोदय नगर, मनीषा मोटवानी (48) साधु वासवानी नगर सिंधी कॉलोनी, गंगा पटेल (32) 58 पटेल नगर, कनक पटेल (32) निवासी पटेल नगर, पुष्पा पटेल (49) पटेल नगर और भूमिका ख़ानचन्दानी (31) निवासी पटेल नगर शामिल हैं।

इनका हुआ रेस्क्यू

अब तक 19 लोगों के नाम सामने आए हैं। इनका रेस्क्यू किया जा चुका है।

संबंधित खबर इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में बड़ा हादसा, बावड़ी में गिरे 50 से ज्यादा लोग; देखें PHOTOS

कैसे हुई घटना

स्नेह नगर में स्थित श्री बेलेश्वर महादेव मंदिर में रामनवमी के चलते गुरुवार को भारी भीड़ थी। यहां हवन-पूजन और कन्या भोजन का आयोजन जारी था। इस दौरान भारी भीड़ के दबाव से बावड़ी धंस गई और करीब 50 लोग इसमें गिर गए। हादसे में कुछ बच्चियों के भी गिरने की बात सामने आई है।

पीएम मोदी ने जताया दुख

इंदौर में रामनवमी पर हुए हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है। उधर, मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा- इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हवन के दौरान 25 लोगों के बावड़ी में गिर जाने का दुखद समाचार मिला। मैं ईश्वर से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल बाहर आने की कामना करता हूं। प्रभु श्रीराम सबकी रक्षा करें।

संबंधित खबर इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा : कन्याभोज के दौरान मंदिर की बावड़ी धंसीं, बच्चियों समेत करीब 50 लोग गिरे, 8 की मौत की खबर

संबंधित खबरें...

Back to top button