Shivani Gupta
3 Jan 2026
उज्जैन। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी क्रांति गौड़ ने प्रातःकालीन भस्म आरती में ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के दर्शन लाभ लिए। इसके बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उप प्रशासक एसएन सोनी ने क्रांति का स्वागत एवं सम्मान किया।
क्रांति वर्ल्ड कप जीतने के बाद पहली बार महाकालेश्वर पहुंची हैं। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप के पहले हमारी पूरी टीम दर्शन के लिए बाबा महाकाल के दर्शन करने आई थी, तब बाबा से प्रार्थना की थी कि हमें जीत का आशीर्वाद दें। बाबा के आशीर्वाद से हमने महिला विश्वकप में जीत हासिल की। इसके बाद हमारी पूरी टीम एकसाथ तो दर्शन करने नहीं आ सकी, लेकिन अलग-अलग सदस्य बाबा के दर्शन करने पहुंच रही हैं।

उन्होंने कहा कि खेल को लेकर यही मानना था कि हमें वर्ल्ड कप जीतना है, इंडिया के लिए और अपने लिए। भविष्य के लिए जितने मैच हैं, सीरीज हैं, टी20 वर्ल्डकप आने वाला है, महादेव की कृपा रहेगी तो हमें जीत मिलने की पूरी उम्मीद हैं।
क्रांति ने कहा कि श्री महाकाल मंदिर की व्यवस्थाएं अच्छी हैं, जो भक्त आ रहे हैं उन्हें बाबा के दर्शन करने मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इतनी भीड़ हो रही है लेकिन अच्छे प्रबंधन से सभी भक्तों को बाबा महाकाल के दर्शन हो रहे हैं। मुझे भस्म आरती में शामिल होकर और दर्शन करके बहुत अच्छा लगा।
क्रांति गौड़ भारतीय महिला क्रिकेटर हैं, जो एक तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर हैं। वे मध्य प्रदेश के छतरपुर की निवासी हैं। उन्होंने 2025 के महिला क्रिकेट विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, जिससे वह पूरे देश के लिए एक प्रेरणा बन गई हैं। महिला विश्वकप में जीतने और शानदार प्रदर्शन करने पर मप्र सरकार ने उन्हें एक करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया है।