Manisha Dhanwani
5 Oct 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस के समय पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जबकि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बार फिर ‘नो हैंडशेक पॉलिसी’ अपनाई और हाथ मिलाने से परहेज किया।
एशिया कप 2025 में पुरुष टीम के मैचों के दौरान भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया था। अब वही दृश्य महिला वर्ल्ड कप में भी देखने को मिला। हरमनप्रीत कौर ने टॉस के दौरान पाकिस्तान कप्तान फातिमा सना से न तो हाथ मिलाया और न ही बातचीत की।
BCCI सचिव देवजीत सैकिया पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि, बोर्ड ने खिलाड़ियों को पाकिस्तान टीम से हैंडशेक करने का कोई निर्देश नहीं दिया है। उन्होंने कहा था कि, “पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं हुआ है, खिलाड़ियों को हैंडशेक करने का कोई निर्देश नहीं दिया गया है। हमारा फोकस सिर्फ खेल पर है।”
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया। अमनजोत कौर की जगह रेणुका सिंह ठाकुर को शामिल किया गया है। टॉस के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा- “हमने विश्व कप से पहले यहां अच्छी सीरीज खेली थी। टीम का तालमेल शानदार है और हम आज के मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।”
फातिमा सना ने टॉस जीतने के बाद कहा- “हम पहले गेंदबाजी करेंगे। हमारा आत्मविश्वास अच्छा है, उम्मीद है आज का दिन हमारे पक्ष में रहेगा।” उन्होंने बताया कि टीम में एक बदलाव किया गया है। ओमैमा सोहेल की जगह सदाफ शमास को मौका मिला है।
अब तक वनडे क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच 11 मुकाबले हुए हैं। हर बार भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान को एक भी जीत नसीब नहीं हुई। आंकड़ों से साफ है कि, भारतीय महिला टीम का पाकिस्तान पर जबरदस्त दबदबा बना हुआ है।
प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, श्री चरणी
मुनीबा अली, सदाफ शमास, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नशरा संधू, सादिया इकबाल