क्रिकेटखेलताजा खबर

IND vs AUS U19 WC Final : अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल आज, जानें संभावित प्लेइंग-11

स्पोर्ट्स डेस्क। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेला जा रहा है। मैच बेनोनी के विलोमूर पार्क में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा और टॉस दोपहर 1:00 बजे होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया तीसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने होंगे। खिताबी मैच में टीम इंडिया 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

सेमीफाइनल में किससे था मुकाबला

भारतीय टीम ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराया था। वहीं दूसरा सेमीफाइनल रविवार (11 फरवरी) को बेनोनी में ही खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

फाइनल में तीसरी बार होगी टक्कर

अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 2 बार टक्कर हुई है। दोनों ही मौकों पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया। भारत ने 2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था। वहीं 2012 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था। अब दोनों टीमों के बीच फाइनल में तीसरी बार टक्कर होगी।

हेड-टु-हेड में भारत आगे

भारत का परफॉर्मेंस ऑस्ट्रेलिया से बेहतर है। दोनों टीमों के बीच अब तक 37 यूथ वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 23 भारत के नाम रहे, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 14 मैच जीते हैं। वहीं अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 8 बार आमने-सामने हुईं। इसमें भी भारत का परफॉर्मेंस बेहतर रहा।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: उदय सहारन (कप्तान), आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, प्रियांशु मोलिया, सचिन धास, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, नमन तिवारी, राज लिम्बानी और सौम्य पांडे।

ऑस्ट्रेलिया: ह्यूज वीबजेन (कप्तान), सैम फोंस्टस, हैरी डिक्सन, हरजस सिंह, रेयान हिक्स (विकेटकीपर), ओलिवर पीके, टॉम कैंपबेल, रफ मैकमिलन, टॉम स्ट्रैकर, माहली बीयर्डमैन और कैलम विडलर।

संबंधित खबरें...

Back to top button