अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का पाकिस्तान पर डिजिटल अटैक, 17 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स पर लगाई रोक, सीमा पर भी तनाव बरकरार

भारत सरकार ने सोमवार को 17 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगा दिया, जिनमें शोएब अख्तर, डॉन न्यूज, समा टीवी और जिओ न्यूज जैसे बड़े नाम शामिल हैं। सभी पर आरोप है कि ये चैनल भारत और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ झूठी खबरें फैला रहे थे। यह एक्शन गृह मंत्रालय की सिफारिश पर लिया गया है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच अहम बैठक भी हुई। साथ ही जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पहलगाम हमले के शिकार टूरिस्टों को श्रद्धांजलि भी दी गई। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने 15 आतंकी ठिकानों पर छापेमारी की है। साथ ही सीमा पर फायरिंग जारी है।

पाकिस्तान ने रूस-चीन से जांच कराने की मांग उठाई

पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच में रूस और चीन की भूमिका की मांग की है। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने रूसी सरकारी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि, “रूस, चीन या यहां तक कि पश्चिमी देश भी इस संकट में बहुत सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं। वे एक अंतरराष्ट्रीय जांच टीम बना सकते हैं जो यह पता लगाए कि भारत या प्रधानमंत्री मोदी सच बोल रहे हैं या नहीं।”

कश्मीर में आतंकियों के घरों को गिराने का विरोध बढ़ा

कश्मीर में रविवार को आतंकियों के घरों को गिराने के खिलाफ क्षेत्रीय पार्टियों का विरोध तेज हो गया। सुरक्षाबलों ने 10 इमारतों को नियंत्रित विस्फोट के जरिए ध्वस्त कर दिया। कई राजनीतिक दलों ने इस कार्रवाई पर आपत्ति जताई है।

गोलीबारी के कारण सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट हुए लोग 

लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच तीसरे दिन भी छोटे हथियारों से फायरिंग जारी रही। जम्मू के अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र और राजौरी-पुंछ जिलों में LoC के पास रहने वाले लोग मजबूरी में अपने भूमिगत बंकरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। सीमा पर लगातार बढ़ते तनाव से हालात गंभीर बने हुए हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button